logo-image
लोकसभा चुनाव

Bad Newz Trailer: 1 बच्चे के 2 बाप, विक्की कौशल और एमी वर्क के बीच जमकर होगा कलेश; बीच में फंसी तृप्ति डिमरी

विक्की कौशल, एमी वर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर काफी जबरदस्त नजर आ रहा है.

Updated on: 28 Jun 2024, 11:49 PM

नई दिल्ली:

Bad Newz Trailer Out: अगर आपको रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में देखना पसंद है तो हम आपके लिए गुड न्यूज लेकर आए हैं. लेकिन ये गुड न्यूज तो बैड न्यूज (Bad Newz Trailer) निकली है.  अरे... कंफ्यूज मत होना.. हम बात कर रहे हैं, विक्की कौशल (Vicky Kaushal), एमी वर्क (Ammy Virk) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म बैड न्यूज की, जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त नजर आ रहा है और इसमें ढेर सारी कॉमेडी भी देखने को मिल रही है. 

एक बच्चे के दो पिता?

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म की कहानी प्रेग्नेंसी और फादरहुड पर बेस्ड है. फिल्म में तृप्ति डिमरी को सलोनी के किरदार में दिखाया गया है जो मां बनने वाली है, लेकिन उसे पता नहीं है कि उसके बच्चे का पिता कौन है. वहीं विक्की कौशल, अखिल चड्डा और एमी विर्क, गुरबीर पाजी के किरदार में नजर आ रहे हैं जो बच्चे के लिए पैटरनिटी टेस्ट करवाते हैं, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब डॉक्टर ये कहता है कि, बच्चे के पिता ये दोनों हैं. फिर दोनों ही एक्टर सलोनी की नजरों में खुद को बेस्ट फादर साबित करने में लग जाते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

हंसने पर मजबूर करता है ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर में विक्की कौशल और एमी विर्क की जोड़ी हंसाती नजर आ रही है. वहीं, तृप्ति अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के होश उड़ाती दिख रही हैं.  फिल्म के ट्रेलर में पंचलाइन लाइन का इस्तेमाल भी बखूबी किया गया है. वहीं, फिल्म में नेहा धूपिया भी अहम रोल में नजर आ रही हैं और उनका लुक भी अलग हटके हैं.  कुल मिलाकर 'बैड न्यूज' के ट्रेलर को फैंस  का जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म करण जौहर (Karan Johar)  के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है, जिसका  निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. 'बैड न्यूज'  19 जुलाई को रिलीज हो रही है. बता दें,  'बैड न्यूज' 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newz) की फ्रेंचइजी है. जिसमें करीना कपूर (Kareena Kapoor), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अक्षय कुमार (AKshay Kumar) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लीड रोल में थे. 

ये भी पढ़ें- Salman Khan 'Sikandar': शूटिंग के बीच से मेकर्स ने शेयर की फोटो, दिखा सलमान का सिग्नेचर ब्रेसलेट