/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/19/badla-57.jpg)
सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म बदला ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी दावेदारी बनाए रखी है. महानायक अमिाताभ बच्चन और तापसी पन्नु की फिल्म ने 59.27 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म का कुल ग्रास कलेक्शन 70.52 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म कैप्टेन मार्वल की वजह से बदला की कमाई में असर पड़ा है. फिल्म ने दूसरे वीक के पहले दिन 4.05 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 6.60 करोड़, तीसरे दिन रविवार को अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 8.22 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किए. सोमवार यानी चौथे दिन फिल्म ने 2.80 करोड़ कमाए.
#Badla is dominating the marketplace... Refuses to slow down on weekdays... Will cross *lifetime biz* of #Pink in Week 2 itself... [Week 2] Fri 4.05 cr, Sat 6.70 cr, Sun 8.22 cr, Mon 2.80 cr. Total: ₹ 59.77 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 70.52 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2019
सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर तापसी पन्नू के किरदार नैना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्याकांड में फंसी हुई है. नैना के वकील की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं. इसके अतिरिकत अमृता सिंह, टोनी ल्यूक और मानव कौल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.