देश में फेसबुक पर 'बाहुबली 2' की सबसे ज्यादा चर्चा, मानुषी छिल्लर को मिला नौवां स्थान

फेसबुक पर चौथा सबसे ज्यादा बातचीत किया जाने वाला विषय दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का निधन रहा। उनके जीवन को लेकर लोगों ने फेसबुक पर खूब चर्चा की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
देश में फेसबुक पर 'बाहुबली 2' की सबसे ज्यादा चर्चा, मानुषी छिल्लर को मिला नौवां स्थान

'बाहुबली 2' 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी (फाइल फोटो)

Advertisment

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन 2017' भारत में फेसबुक पर सर्वाधिक चर्चा का विषय रहा। इस क्रम में विश्वसुंदरी मानुषी छिल्लर ने ताज जीतकर नौंवा स्थान हासिल किया है।

फेसबुक ने अपने 2017 के इयर इन रिव्यू में कहा कि पोंगल फसल उत्सव पर तमिलनाडु में खेला जाने वाला जल्लीकट्टू देश के दूसरे शीर्ष प्रचलित विषयों में शुमार रहा।

अपनी सूची में फेसबुक ने बीते 12 महीनों में एक दिन अपने शीर्ष पर रही घटनाओं-सकारात्मक और निराशाजनक स्मृतियों को जारी किया है।

ये भी पढ़ें: करण जौहर-रोहित शेट्टी ने साथ बनाएंगे फिल्म, रणवीर सिंह बनेंगे 'सिम्बा'

इस सूची में तीसरे स्थान पर आईसीसी चैपिंयन ट्रॉफी 2017 के भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच को जगह मिली है, जिस पर लोगों ने बातचीत की है।

फेसबुक पर चौथे सबसे ज्यादा बातचीत किया जाने वाला विषय दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना का निधन रहा। उनके जीवन को लेकर लोगों ने फेसबुक पर खूब चर्चा की।

इसमें छठे स्थान पर लिंकिन पार्क के प्रमुख गायक चेस्टर बेनिंगटन की मौत पर चर्चा रही। इसे लेकर उस दिन 80 लाख पोस्ट हुए।

योगी आदित्यनाथ इस सूची में आठवें स्थान पर रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी को लेकर आदित्यनाथ के बारे में सोशल मीडिया पर खूब सारी बातें की गईं।

उत्तर प्रदेश के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में बच्चों की मौत की त्रासदी को इस सूची में दसवां स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss: शिल्पा शिंदे की मां की घर में एंट्री, इस वजह से रोए घरवाले

Source : IANS

Facebook Bahubali-2
Advertisment
Advertisment
Advertisment