Bala Box Office Collection: 'बाला' की कमाई का तूफान बॉक्स ऑफिस पर जारी है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी आयुश्मान खुराना की फिल्म ने पांचवें दिन तक 61.73 करोड़ कमा लिए हैं. आयुष्मान के अलावा इस फिल्म में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में हैं.
'बाला' ने पहले दिन 10.15 करोड़, दूसरे दिन 15.73 करोड़ और तीसरे दिन अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 18.07 करोड़ कमाए. चौथे दिन 8.26 करोड़ और पांचवें दिन 9.52 करोड़ अपने खाते में जमा किए. फिल्म को गुरु नानक जयंती का भी फायदा मिला है. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ये दूसरी उनकी सॉलिड हिट है.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' से जुड़ी ये एक्ट्रेस, दे चुकी है कई हिट फिल्में
फिल्म 'बाला' की कमाई टीयर 2 और टीयर 3 शहरों भी अच्छी हो रही है. लगातार हो रहे कमाई में इजाफा को देखकर मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब मे शामिल हो जाएगी.
खास बात यह है कि दर्शकों के अलावा बाला को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. वैसे फिल्म 'बाला' (Bala) की कहानी कानपुर में रहने वाले एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जो वक्त से पहले गंजेपन की समस्या का सामना करता है. फिल्म की कहानी आत्मविश्वास में कमी और गंजेपन के साथ आने वाली सामाजिक दबाव को बयां करती है.
अमर कौशिक की बाला का बजट करीब 25 करोड़ है. फिल्म को भारत में तीन हजार और ओवरसीज में 550 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है. वर्ल्डवाइड यह फिल्म कुल 3550 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. खास बात यह है कि इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली आयुष्मान की यह पहली फिल्म है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो