बेंगलुरू छेड़छाड़ मामले पर बोले अक्षय कुमार, 'खून खौल उठता है, शर्म आती है इंसान होने पर'

तीन दिन पहले बेंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान हुडदंगियो ने लड़की के साथ छेड़खानी की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बेंगलुरू छेड़छाड़ मामले पर बोले अक्षय कुमार, 'खून खौल उठता है, शर्म आती है इंसान होने पर'

अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

Advertisment

बेंगलुरु में हुई छेड़छाड़ की घटना पर अक्षय कुमार जमकर भड़के। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए वीडियो पोस्ट किया। अक्षय ने कहा कि इस घटना को देखने के बाद उन्हें इंसान होने पर शर्म आ रही है। 

अक्षय ने कहा, 'एकदम डायरेक्ट बोलूं...दिल से बोलूं...आज अपने एक इंसान होने पर शर्म सी आ रही है...एक प्यारी-सी छोटी-सी छुट्टी बिताए अपनी फैमिली के साथ केप टाउन से लौटा...बहुत मन से आप सभी को नए साल की मुबारक बाद दी...अपनी बेटी को गोद में बैठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर कुछ न्यूज़ आ रही थी...वहां नज़र पड़ी।'

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु छेड़छाड़ मामलाः जांच में मिले सबूत, FIR दर्ज

अक्षय ने भड़ास निकालते हुए कहा, 'बेंगलुरु में नए साल के जश्न में कुछ लोगों का वहशियत सा नाच देखा..खुलेआम सड़क पर। उसे देखकर पता नहीं आप लोगों को कैसा लगा, लेकिन मेरा खून खौल उठा। एक बेटी का बाप हूं और अगर ना भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है। सबसे ज्यादा शर्म की बात पता है क्या है...कुछ लोग राह चलती किसी लड़की की हैरेसमेंट को भी जस्टिफाई करने की औकात रखते हैं...। लड़की ने छोटे कपड़े पहने क्यों, लड़की इतनी रात को बाहर गई क्यों...अरे शर्म करो यार..छोटे किसी लड़की के कपड़े नहीं, छोटी आपकी सोच है। भगवान ना करे जो बेंगलुरु में हुआ है, वो कभी आपकी बहन-बेटी के साथ हो...।'

और पढ़ें: सलीम खान और आमिर खान ने बेंगलुरु मामले में पीएम मोदी से ध्यान देने की अपील की

खिलाड़ी कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'ये बद्दतमीजी करने वाले किसी दूसरे प्लेनेट से नहीं आए है...ये दरिंदे हम सब के बीच में ही घूमते है। याद रखना जिस दिन इस देश की बेटी ने पलट के जवाब दिया ना, तुम्हारी अक्ल ठिकाने आ जाएगी...। लड़कियों को कभी खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए...ऐसी छोटी और आसान टेक्निक है मार्शल आर्ट में...आपको किसी से डरना नहीं है बस अलर्ट रहना है...। अगली बार अगर कोई आपको कपड़े पर ज्ञान देने की कोशिश करें तो उससे कहना कि अपनी एडवाइस को अपने पास रखे...।'

क्या है मामला?

तीन दिन पहले बेंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान हुडदंगियो ने लड़की के साथ छेड़खानी की। घर जा रही लड़की को लड़का गलत ढंग से पकड़ लेता है। लड़की खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है, जब वह शख्स उसे अपने दोस्त की ओर स्कूटर की तरफ खींचने की कोशिश करता है। लेकिन नाकाम रहने पर उसे सड़क पर ढकेलकर स्कूटर से फरार हो जाता है। शहर में हुए इस घटना की देश भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi akshay-kumar Bangalore Molestation case
Advertisment
Advertisment
Advertisment