बास्केटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant) और उनकी बेटी का एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है. कोबे ब्रायंट की मौत की खबर से उनके फैंस बहुत दुखी हैं, ट्विटर पर नंबर 1 पर #RIPMamba, #KobeBryant ट्रेंड कर रहा है. कई बार नेशनल बास्केटबॉल एसोशिएसन (NBA) के चैंपियन रहे कोबे ब्रांयट को ब्लैक माम्बा (Black Mamba) भी कहा जाता था. कोबे को बास्केटबॉल के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ियों में गिना जाता था.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप से लेकर बॉलीवुड सितारे भी कोबे ब्रायंट को याद कर रहे हैं. बॉलीवुड से अनुपम खेर, कबीर बेदी, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, करण जौहर, अर्जुन कपूर, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन और करण जौहर ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
यह भी पढ़ें: परेश रावल का Tweet हुआ वायरल, कहा- आपका बाप हिंदुस्तान...
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कोबे ब्रांयट की उनकी बेटी जियाना के साथ एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एनबीए वालों में से कोबी ब्रायंट पहले शख्स थे, जिनसे मैं मिली. मैं क्वींस एनवाईसी में 13 साल की थी, जितनी उनकी बेटी जियाना. कोबे ब्रायंट ने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है. इस खबर से में हिल गई हूं और मैं बहुत दुखी हूं.'
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'निशब्द... दुनिया ने एक महान एथलीट खो दिया है. बहुत सारे बच्चों और मेरी भतीजी को कोबी आपने बास्केटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया.'
यह भी पढ़ें: 'भारत की आत्मा खतरे में', CAA और NRC का विरोध कर रहे छात्रों को मिला बॉलीवुड का साथ
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने भी दुख जताते हुए ट्वीट किया है.
This is heartbreaking. Rest In Peace Kobe.
— Nick Jonas (@nickjonas) January 26, 2020
अनुपम खेर ने लिखा, 'हीरो आते हैं और चले जाते हैं. लेकिन लीजेंट्स हमेशा के लिए हैं! "
“Heroes come and go. But legends are forever!”
Kobe Bryant #OmShanti pic.twitter.com/ekHTpTy7H1— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 27, 2020
View this post on InstagramLife is fickle, it all eventually feels kind of pointless. R.I.P @kobebryant #blackmamba #24
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on
#MondayMotivation #RIPKobeBryant pic.twitter.com/0alojPJNFi
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) January 27, 2020
बता दें कि बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का अमरीकी प्रांत कैलिफॉर्निया में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है. इस हादसे में ब्रायंट के साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना समेत कुल 9 लोगों की मौत हुई है. कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant) करीब 20 साल से बास्केटबॉल से जुड़े हैं और कोबे ब्रायंट ने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
Source : News Nation Bureau