Advertisment

Video: जब बेयर ग्रिल्स ने बाघ मारने के लिए PM Modi को दिया भाला तो मोदी बोले- मेरे संस्कार में ये नहीं

'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man vs Wild) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Video: जब  बेयर ग्रिल्स ने बाघ मारने के लिए PM Modi को दिया भाला तो मोदी बोले- मेरे संस्कार में ये नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man vs Wild) में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नजर आएंगे. डिस्कवरी चैनल के इस मशहूर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एपिसोड का एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया गया.

वीडियो में जब बेयर ग्रिल्स ने पूछा कि जब आप जवान थे तो आपने पहाड़ों पर काफी समय बिताया है. मुझे उसके बारे में बताइए. इसके जवाब में मोदी ने कहा, '17-18 साल की उम्र में मैनें घर छोड़ा. ऐसे ही सोच रहा था कि मैं क्या करूं क्या ना करूं प्रकृति मुझे पसंद थी. हिमालय में भी में लोगों से मिलता रहता था. बड़ा विशेष अनुभव था. काफी समय बिताया वहां पर.

यह भी पढ़ें- जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार ने फैंस को दिया तोहफा, फोटो में दिखा Bromance

इसके बाद बेयर ग्रिल्स ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बाघ से बचने के लिए भाला दिया. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरी परवरिश मुझे किसी की जान लेने की अनुमति नहीं देती है. आप जोर दे रहे हैं तो मैं इस भाले को आपके लिए थाम लूंगा.' मोदी ने यह भी कहा, 'हमें इस जगह को खतरे की तरह नहीं लेना चाहिए. जब हम प्रकृति के खिलाफ जाते हैं तो हर चीज खतरनाक बन जाती है, आदमी भी खतरनाक बन जाता है. दूसरी ओर, अगर हम प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हैं तो वह भी हमारे साथ सहयोग करती है.'

यह भी पढ़ें- National Film Awards: आयुष्मान और विक्की कौशल ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

इस एडवेंचर के दौरान ग्रिल्स ने भारत में स्वच्छता की जरूरत और उसके प्रयासों के बारे में पूछा. प्रधानमंत्री कहते हैं, 'कोई भी बाहरी व्यक्ति मेरे भारत को स्वच्छ नहीं बना सकता, भारत के लोग ही भारत को स्वच्छ रख सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'निजी स्वच्छता भारतीय लोगों की संस्कृति में है. हमें सामाजिक स्वच्छता की आदत विकसित करने की जरूरत है. महात्मा गांधी ने इस पर बहुत ज्यादा कार्य किया है और अब इसमें हमें अच्छी सफलता मिल रही है. मेरा मानना है कि भारत बहुत जल्दी सफल होगा.'

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bear Grylls Man vs Wild Narndra Modi Man Vs Wild Shooting modi with bear grylls
Advertisment
Advertisment