क्या हो जब इंस्टाग्राम पर आपने ढेर सारी पोस्ट की हो और आपके फॉलोअर्स मिलियन में हों. लेकिन फिर एक दिन आप इंस्टाग्राम खोलते हैं, तो पाते हैं कि आपके सारे पोस्ट गायब है. इतना ही नहीं, डीपी तक नहीं दिख रही. ये सब देखकर आपका क्या रिएक्शन होगा. जाहिर है आप हैरान रह जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा ही कुछ हुआ एक्शन स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ. दरअसल, उनके इंस्टाग्राम पेज से सारी पोस्ट डिलीट हो गई हैं. ऐसे में फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि या तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ है. या फिर उन्होंने खुद ही ये सारी पोस्ट डिलीट की हैं. ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाले हैं.
गौरतलब है कि एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं थे. वो कुछ ही मौकों पर पोस्ट करते नज़र आते थे. हालांकि, उनके चाहने वाले भी लंबे-लंबे ब्रेक पर की गई उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार लूटाते थे. इंस्टाग्राम पर उनके 9.7 फॉलोअर्स हैं. अगर आप एक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएंगे, तो देखेंगे कि एक्टर के पेज पर केवल पोस्ट नहीं दिखाई दे रही हैं, लेकिन पेज पर पहले से मौजूद रील्स, वीडियो अभी भी हैं. ऐसे में लोगों द्वारा ये कयास लगाना लाज़मी है कि एक्टर आने वाले दिनों में सोशल मीडिया से दूरी बना सकते हैं. इसे लेकर उनके फैंस काफी निराश हैं.
इतना ही नहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि जॉन (John Abraham) के अकाउंट से सभी पोस्ट को डिलीट करना एक प्रमोशनल स्ट्रैटेजी हो सकती है. गौरतलब है कि एक्टर की अगली फिल्म 'अटैक' (Attack) जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में हो सकता है कि पोस्ट्स को डिलीट कर ये दिखाया जा रहा हो कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हैकर्स ने अटैक किया है. हालांकि, फिलहाल इन सभी कयासों पर जॉन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
Source : News Nation Bureau