बॉलीवुड (Bollywood)में कुछ एक्टर्स हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने से पहले अपना करियर और किस्मत के तारे कहीं और आजमाएं थे, जिसके बाद उन्होंने उस करियर को छोड़कर बॉलीवुड (Bollywood) में करियर बनाने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान इन एक्टर्स को धक्के तो बहुत खाने पड़े. लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी. खूद पर यकीन रखा और अपनी जीद पूरी करने की जी तोड़ कोशिश की, जिसके बाद जो हुआ उससे सभी को हैरानी हुई. आज ये इंडस्ट्री (Bollywood) का जाना माना नाम है. इन्हें अब किसी और के पहचान की जरूरत नहीं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये स्टार्स.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार आज एक बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं. लेकिन इससे पहले इन्होंने बैंकॉक के एक रेस्तरां में शेफ और वेटर का काम करते थे. बैंकॉक में ही इन्होंने मार्शल आर्ट्स सीखा और ताइक्वांडो में इन्हें ब्लैक बेल्ट भी मिली हैं. 1987 में फिल्म 'आज' में उन्होंने कैमियो निभाया था, जिसमें वह एक कराटे इंस्ट्रक्टर थे.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह एक पॉपुलर स्टार है. इनके चाहंने वालो की लिस्ट लंबी है. इन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. लेकिन क्या आपको पता है ये फिल्म में आऩे से पहले एक एडवरटाइजिंग कंपनी में कॉपीराइटर का काम करते थे. कम समय में एक्टर ने जो उपलब्धि हासिल की है वो पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. रणवीर सिंह को बॉलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से मिला था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टार में से एक हैं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन्होंने इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया. लंबे समय बाद एक्टर को सफलता मिली. इनका सपना साकार हुआ. परिवार का ख्याल रखने के लिए एक्टर को केमिस्ट में काम करना पड़ा. उसके बाद उन्होंने चौकीदार का काम किया. इसके बाद फिर जाके एक्टर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया. साथ ही लंबी कोशिशों के बाद इन्हें फिल्मों में सफलता मिली.
यह भी जानें - शहनाज गिल ने दिखाया अपना धाकड़ अंदाज, हो रही हैं वायरल