पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज बेहद सिंपल समारोह में परिवार वालों और करीबियों की मौजूदगी में पेशे से डॉक्टर गुरप्रीत कौर संग शादी रचाई है. भगवंत मान की शादी का आयोजन चंडीगढ़ में उनके आधिकारिक आवास पर हुआ जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सांसद राघव चड्ढा समेत कुछ करीबी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर भी लोग भगवंत मान को उनके वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी का बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें भगवंत मान अपनी पत्नी संग दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लंदन की सड़कों पर दिखा सारा अली खान का सतरंगी लुक, रणवीर सिंह हैं फेवरेट स्टाइल आइकॉन
भगवंत मान (Bhagwant Mann) की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं. जहां के पिहोवा इलाके में उनका पैतृक घर है. अंबाला में पढ़ीं गुरप्रीत कौर की भगवंत मान से पहली मुलाकात दो साल पहले हुई थी. दोनों की शादी तो पहले हो जाती मगर इस बीच पंजाब चुनाव के कारण भगवंत मान बिजी हो गए और जैसे ही उन्हें समय मिला दोनों के शादी का फैसला कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह एनआरआई हैं और कनाडा में रहते हैं वहीं उनकी मां राजिंदर कौर एक हाउस वाइफ हैं. गुरप्रीत से बड़ी 2 बहनें हैं जो विदेश में रहती हैं. भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत को प्यार से लोग गोपी कहते हैं. खबरों की मानें तो पंजाब के विधानसभा चुनाव के बाद जब भगवंत मान सीएम बने तो उनके शपथ ग्रहण पर गुरप्रीत मौजूद थीं हालांकि वह इतना लो प्रोफाइल रहीं कि किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं गया. गुरप्रीत कौर भगवंत मान की मां और बहन को जानती थीं और दोनों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी थी.
भगवंत मान (Bhagwant Mann) की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के चाचा गुरजिंदर सिंह नट आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं, उन्होंने बताया कि दोनों परिवार में करीब दो साल से शादी की बात चल रही थी और दोनों परिवार वाले इस रिश्ते से खुश थे. गुरप्रीत कौर ने महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय (एमएमयू) के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की जहां उन्होंने 2013 में एमबीबीएस में दाखिला लिया और 2017 में एमबीबीएस करने के बाद अंबाला में एक अस्पताल में नौकरी की. न्यूज नेशन की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.