Advertisment

पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी 'लागल रहा बताशा', जानिए रिलीज डेट

बिहार में इस फिल्म को निरहुआ एंटरटेनमेंट रिलीज करेगी, जिसकी कहानी खुद मनोज टाइगर ने लिखी है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी 'लागल रहा बताशा', जानिए रिलीज डेट

लागल रहा बताशा

Advertisment

वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'लागल रहा बताशा' इस साल गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व यानी 25 जनवरी को पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्माता संजीव कुशवाहा और निर्देशक आलोक विसेन को उम्मीद है कि यह फिल्म बक्स ऑफिस पर सफल होगी. उनका मानना है कि इस फिल्म का विषय एकदम अलग है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने पसंद किया है भोजपुरी फिल्मों में हास्य अभिनेता, खलनायक की भूमिका में नजर आए मनोज टाइगर इस फिल्म के लीड रोल में हैं.

फिल्म के निर्देशक आलोक ने बताया कि इस फिल्म की पटकथा गांव की नौटंकी में काम करने वाले एक आम युवक की है.फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है. आलोक कहते हैं कि फिल्म में आम्रपाली दुबे और मनोज टाइगर की अनोखी जोड़ी तो है ही, फिल्म की कहानी में नवीनता के अलावा फिल्मांकन में भी दर्शकों को भव्यता देखने को मिलेगी.

Source : IANS

Anand Mohan aamrapali dubey Sambhavna Seth Manoj Tiger Avinash Dubey Prakash Jais Lagal Raha BATASHA
Advertisment
Advertisment
Advertisment