Ajay Devgn की फिल्म भोला ने रिलीज के चार दिन बाद रफ्तार पकड़ ली है. 30 मार्च को ओपनिंग डे शानदार रहा था लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. अब आखिरकार चार दिन बाद फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलने लगा है. अच्छे रिव्यूज के बावजूद जो असर देखने को नहीं मिला वह अब दर्शकों की तारीफ और रिव्यू के बाद नजर आ रहा है. लोग फिल्म के लिए थियेटर पहुंच रहे हैं तभी तो चौथे दिन के आंकड़ों में उछाल देखने को मिला है.
क्या कहती है रिपोर्ट?
बीते वीकएंड यानी कि 1 अप्रेल और 2 अप्रैल को भोला की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल दिखा है. अब इससे लग रहा है कि आने वाला पूरा हफ्ता इस फिल्म के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि थियेटर जाने के लिए फिलहाल इससे अच्छा दूसरा ऑप्शन उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो चौथे दिन कलेक्शन में 20-25% की बढ़त देखने को मिली. रुपए में बात करें तो 13 करोड़ की कलेक्शन रही. इस कलेक्शन से फिल्म के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जाग गई है. फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की जमकर तारीफ हो रही है. इससे पहले दृश्यम में भी अजय और तब्बू की स्क्रीन प्रेसेंस काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म में एक बार फिर तब्बू पुलिस अफसर के रोल में हैं और इस बार तो उन्होंने कुछ जबरदस्त स्टंट भी किए हैं. उनके अलावा गजराज राव, दीपक डोब्रियाल और विनीत कुमार जैसे मंझे हुए खिलाड़ी इस फिल्म की शोभा बढ़ा रहे हैं.
लकी रहा बर्थडे
बता दें कि 2 अप्रैल को अजय देवगन का बर्थडे था. उसी दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला. ऐसा लग रहा है कि यह पुश फिल्म के काम आ सकता है और कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंच सकता है. भोला के साथ-साथ अजय ने अपनी आने वाली फिल्म मैदान के लिए भी माहौल बनाना शुरू कर दिया है. हाल में अजय ने इस फिल्म का टीजर शेयर किया था. इस फिल्म में भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दौर को दिखाया जाएगा.