कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिलहाल इंडस्ट्री में हिट देने वाले कलाकार के तौर पर सुर्खियों में जगह बनाए हुए हैं. बीते दिनों ही एक्टर की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Kartik Aaryan in bhool bhulaiyaa 2) रिलीज हुई थी. जिसने पर्दे पर कमाल कर दिया. जिसके बाद अभी भी एक्टर के पास कई बेहतरीन फिल्में हैं. लेकिन आज हम उनकी फिल्मों की बात नहीं करेंगे, बल्कि इंडस्ट्री (Kartik Aaryan completed 11 years in industry) में उनके इस सफर के बारे में बताएंगे. जिसको लेकर हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि वंशवाद की बात अपने आप ही आ गई है.
एक्टर ने एक इंटरव्यू (Kartik Aaryan interview) के दौरान इंडस्ट्री में अपने 11 सालों पर बात करते हुए कहा, "मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने इसे अपने दम पर और उन लोगों की मदद से किया है, जिन्होंने मुझे जाने बिना मेरी क्षमताओं पर भरोसा किया. उन्होंने वंश के बजाय क्राफ्ट को तवज्जोह दी." कार्तिक के इस बयान पर तमाम लोगों ने उनकी तारीफ की है. उनका कहना है कि कार्तिक ने अपनी मेहनत को तो बयां किया ही. लेकिन साथ ही वंश के आधार पर लोगों को मौका मिलने वालों को भी अच्छा जवाब दिया.
साथ ही कार्तिक (Kartik Aaryan latest statement) ने कहा, "मेरी जड़ें, मैं ग्वालियर जैसे शहर में पला-बढ़ा है, जो मुझे वह बनाता है जो मैं हूं. मैं हमेशा वह व्यक्ति रहूंगा. साथ ही एक छोटे शहर से होने की वजह से न केवल मैं एक मुकाम पर पहुंचने की कोशिश करता हूं, बल्कि मैं जमीन से भी जुड़ा रहता हूं. मैं अभी भी वापस जा सकता हूं और उस जीवन को जी सकता हूं."
खैर, बात कर ली जाए कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट (Kartik Aaryan upcoming movies) की तो आने वाले दिनों में उनके पास कई फिल्में हैं. जिनमें 'कैप्टन इंडिया', 'शहजादा', 'सत्यप्रेम की कथा', 'दोस्ताना 2', 'फ्रेडी', 'किरिक पार्टी रीमेक' का नाम शामिल है. दर्शक उनकी इन फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड हैं.