बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपने 31 वें जन्मदिन के अवसर पर कहा कि वह अपने इस खास अवसर पर एक प्रार्थना करना चाहती हैं, जो कि नोवल कोरोना वायरस (Corona Virus) के लिए वैक्सीन बने. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने कहा, 'इस साल के लिए मेरी जन्मदिन पर एक ही प्रार्थना है कि सभी लोग जो वायरस से प्रभावित हैं और सभी लोग जो इस समय कठिन स्थितियों के कारण असुरक्षित हैं, उन्हें राहत मिले, खुशी मिले और हमें जल्द से जल्द कोविड -19 के लिए समाधान या वैक्सीन मिल जाए.'
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर कहा, 'यह खास होगा, क्योंकि मैं किसी से नहीं मिलने वाली हूं और अपने परिवार के साथ घर पर रहूंगी. यह बहुत ही सरल और बेसिक होगा. वैसे कोई विशेष योजना नहीं है.' भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)ने कहा कि इस साल उनका जश्न 'बहुत अलग' होगा.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने कहा, 'दरअसल, मैं जन्मदिन धूमधाम से मनाती हूं. मैं बहुत सारे लोगों को, अपने प्रियजनों को शामिल करती हूं. मुझे बहुत लाड़-प्यार मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस साल मैं सिर्फ अपनी मम्मी और अपनी बहन के साथ रहने वाली हूं. हम शायद हर किसी के साथ जूम कॉल पर होंगे जो मुझे पसंद है.'
18 जुलाई 1989 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मीं भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी पहली फिल्म 'दम लगा के हईशा' से ही सुर्खियों में आ गई थीं. इस फिल्म में भूमि का वजन काफी ज्यादा था भूमि के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आए थे. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को पहली ही फिल्म में फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू वुमेन अवार्ड मिला था. फिल्मों में आने से पहले भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) यशराज फिल्म्स में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.