टी-सीरीज ने यूट्यूब से हटाया आतिफ असलम का गाना, ये थी वजह

बीते दिनों सोनू निगम समेत बॉलीवुड के कई फेमस सिंगर्स ने टी-सीरीज और इसके मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर भेदभाव का आरोप लगाया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
bhushan kumar

भूषण कुमार ने MNS से मांगी माफी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी और प्रॉडक्शन हाउस में से एक 'टी-सीरीज' (T-Series) को आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. बीते दिनों सोनू निगम समेत बॉलीवुड के कई फेमस सिंगर्स ने टी-सीरीज और इसके मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर भेदभाव का आरोप लगाया था. वहीं इसी बीच 'टी-सीरीज' (T-Series) के यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) के गाने को अपलोड़ करने को लेकर भी लोगों ने कंपनी को काफी खरी-खोटी सुनाई. राजनैतिक पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी इसका विरोध किया. जिसके बाद गाने को चैनल से हटा लिया गया है.

'टी-सीरीज' (T-Series) ने सिद्धार्थ मलहोत्रा की फिल्म मरजावां के गाने 'किन्ना सोना' का आतिफ असलम वाला वर्जन अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. जिसके बाद ये हंगामा शुरू हुआ. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की सिनेमा विंग के अध्यक्ष आमेय खोपकर ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को सख्त चेतावनी देते हुए ट्वीट में लिखा, 'टी-सीरीज को चेतावनी... पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने टी-सीरीज अपने यूट्यूब चैनल से तुरंत हटाए वरना हम इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे.'

यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने करिश्मा कपूर को स्पेशल अंदाज किया बर्थडे विश, देखें ये Video

'टी-सीरीज' (T-Series) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की सिनेमा विंग के अध्यक्ष आमेय खोपकर और जनता से माफी मांगी है. लेटर में लिखा गया कि आतिफ असलम द्वारा गाए गए जिस गाने को अपलोड किए जाने की बात कही जा रही है उसे हमारे ही एक कर्मचारी ने यूट्यूब पर गलती से अपलोड कर दिया था. हमें इसका बहुत अफसोस है और इसके लिए माफी चाहते हैं. हम आपको इस बात की तसल्ली देते हैं कि ये गाना हमारे प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगा और न ही हम इसको प्रमोट करेंगे. हम इस गाने को हटा रहे हैं और आपको आश्वासन देते हैं कि हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को असिस्ट नहीं करेंगे.'

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने आमिर खान से सीखा है ये सबक, इस फिल्म में अपनाया फॉर्मूला

बता दें कि 'टी-सीरीज' (T-Series) के लिए ट्विटर पर #UnsusbcriberTseries ट्रेंड करने लगा था. वहीं सोनू निगम, सुनील पाल, मोनाली ठाकुर और अदनान सामी जैसे बड़े मशहूर लोग 'टी-सीरीज' (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

MNS bhushan kumar Raj Thakre
Advertisment
Advertisment
Advertisment