'बिग बॉस सीजन 11' (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान (Arshi Khan) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार इसकी वजह राजनीति है. अर्शी खान (Arshi Khan) ने फरवरी 2019 में राजनीति में कदम रखा था. लेकिन अर्शी ने अब राजनीति छोड़ने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी अर्शी खान (Arshi Khan) ने ट्वीट करके दी है. अर्शी खान ने सिर्फ कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि राजनीति से भी संन्यास ले लिया है.
अर्शी खान ने ट्वीट में लिखा, 'एंटरटेमेंट इंडस्ट्री में मेरी बढ़ती असाइनमेंट को देखते हुए, राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेना मेरे लिए संभव नहीं है. मैंने अपने इस्तीफे को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सौंप दिया. मैं पार्टी को मुझमें विश्वास करने और समाज की देखभाल करने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक की तरह हमेशा इन बातों सपोर्ट करती रहूंगी.'
यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा का डांस हुआ Viral, देखें Video
Thank you Congress party for giving me the opportunity ♥️ @bombaytimes @Spotboye @TheKhbri @tellymasala @indiaforums @timesofindia pic.twitter.com/IR2qJ9JeZM
— Arshi Khan❤️👑 (@ArshiKOfficial) August 23, 2019
अर्शी ने आगे लिखा, 'मेरी फिल्मों, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो के लिए की गई कमिटमेंट्स के अलावा मेरे इस्तीफा देने का कोई और कारण नहीं है. मैं भारतीय सिनेमा में एक अभिनेत्री और एंटरटेनर बनकर पहचान बनाने का इंतजार कर रही हूं. आपके सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं.'
यह भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म 'अंधाधुन' अब इस देश में होगी रिलीज
'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान सोशल मीडिया पर काफी सर्च की जाती हैं. बिग बॉस सीजन 11 में उनके बोल्ड अवतार और घर में बेबाकी से अपने जवाब दिये जाने के कारण वह काफी सुर्खियों में रहती थीं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो