बिग बॉस 15 की रेस और भी ज्यादा टफ हो गई है. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद शो का सफर बाकि सदस्यों के लिए और भी ज्यादा टफ हो गया है. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर धमाका होता हुआ नजर आएगा. हालही के एपिसोड में एक टास्क हुआ है, जिसमें देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee)की टीम यानी वीआईपी मेंबर्स ने जीत हासिल कर ली है. इस नए टास्क को लेकर सभी कंटेस्टेंट ने अपना-अपना जोर लगा दिया है. जिसमें नॉन वीआईपी मेंबर्स का कहना था कि यह गम अनफेयर था और वीआईपी का मानना था कि उनकी तरफ से खेल एकदम फेयर है.
बिग बॉस 15 की रेस हुई टफ, वीआईपी मेंबर्स ने किया नाक में दम -
आपको बता दें, नॉन वीआईपी सदस्य लगातार इसी बात पर अड़े रहे कि वीआईपी सदस्यों ने चीटिंग की है. लेकिन देवोलीना भी कहा मानने वाली थी कि वो भी अपनी बात पर टिकी रहीं. साथ ही बीबी गेम्स के पहले खेल में दोनों तरफ की टीमों ने प्राइज मनी को खो दिया था. वहीं बीबी गेम्स के दूसरे खेल में नॉन वीआईपी ये बिल्कुल नहीं चाहते थे कि प्राइज मनी कम हो इसलिए उन्होनें गेम में हार मान ली थी. शमिता ये भी कहती हुई नजर आ रही थी कि वीआईपी अनफेयर गेम खेल रहे हैं और नॉन वीआईपी सदस्य यह प्लानिंग करते हुए नजर आए किवी आईपी मेंबर्स के नाक में दम कर देंगे.
यह भी जानें -सामंथा रूथ प्रभु के बोल्ड अवतार ने चौंकाया सभी को, जानें क्यों ?
बता दें, शो में लड़ाई झगड़ा का तगड़ा माहौल बना रहा. सभी आपस में एक दूसरे के खिलाफ साजिश करते हुए नजर आए कि गेम में कैसे आगे निकले और वीआईपी सदस्यों के नाक में दम करें. साथ ही बाकि सदस्यों ने यह डिसाइड कर लिया कि वो वीआईपी सदस्यों का कोई काम नहीं करेंगे. लेकिन प्रतीक सहजपाल ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि वो खाना जरूर बनाएंगे. नॉन वीआईपी मेंबर्स ने जमकर हंगामा किया. शो का यह एपिसोड हंगामा से भरा हुआ था जिसे देखने के बाद दर्शक भी खूब एंजॉय कर रहे थे.