बॉलीवुड के अभिनेता, गायक, लेखक, कंपोजर, निर्माता और निर्देशक रहे किशोर कुमार (Kishore Kumar) का जन्म आज ही के दिन 4 अगस्त 1929 को हुआ था. एक मध्यवर्गीय बंगाली परिवार में जन्में किशोर कुमार (Kishore Kumar) को बचपन से ही संगीत से गहरा लगाव था. किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने हिंदी गानों के अलावा बंगाली और तमिल भाषाओं में भी कई ब्लॉकबस्टर हिट गाने दिए हैं. 'जिंदगी एक सफर है सुहाना', 'एक लड़की भीगी भागी सी' जैसे गाने देने वाले किशोर कुमार के जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, Photos हुईं वायरल
1: किशोर कुमार (Kishore Kumar) हमेशा से ही दिग्गज अभिनेता एवं गायक के.एल.सहगल के गानों से प्रभावित थे.
2: बतौर गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) को साल 1948 में बांम्बे टाकीज की फिल्म 'जिद्दी' में अभिनेता देवानंद के लिये 'मरने की दुआएं क्यूं मांगू...' गाने का मौका मिला था.
3: किशोर कुमार ने बंगाली, मराठी, असमिया, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, उड़िया और उर्दू सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं.
4: किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने 4 शादियां की थीं.
5: किशोर कुमार ने दिग्गज अदाकारा मधुबाला के प्यार में पड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था.
6: मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद उन्होंने अपना नाम भी बदल कर करीम अबदुल्ला रख लिया था.
7: किशार कुमार की पहली शादी रूमा ठाकुरता से साल 1951 में हुई थी.
8: रूमा से तलाक के बाद किशोर कुमार ने अभिनेत्री मधुबला से साल 1960 में शादी की.
9: शादी के नौ साल बाद मधुबाला की दिल में छेद होने के कारण मौत हो गई.
10: इसके बाद किशोर कुमार ने साल 1976 में योगिता बाली से शादी की.
11: योगिता बाली से किशोर कुमार का 2 साल के भीतर ही तलाक हो गया.
12: इसके बाद किशोर कुमार ने लीना चंद्रावरकर के साथ शादी की, जो उनके आखिरी समय तक साथ रहीं.
यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने किया ऐसा काम कि अब्बा-अम्मा से मांगनी पड़ी माफी, देखें Video
HIGHLIGHTS
- किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को हुआ था
- किशोर कुमार ने 4 शादियां की थीं
- किशोर कुमार ने मधुबाला के लिए धर्म बदला था