बॉलीवुड के 'डॉ. डैंग' दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अनुपम खेर हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं जो अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. विलेन का किरदार हो या फिर लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडियन का किरदार अनुपम खेर सभी में अपने आप को ऐसे ढालते हैं कि लोग उनके दीवाने बन चुके हैं. 1982 से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अनुपम खेर सिर्फ अपने अभिनय ही नहीं सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाक बयानों के चलते भी चर्चा में रहते हैं. अनुपम खेर के 67वें बर्थडे पर हम आपको दिखाएंगे उनके बेबाक अंदाज की एक झलक.
यह भी पढ़ें: TMKOC: अवॉर्ड शो में बबीता जी से फ्लर्ट करने लगे जेठालाल, Video हुआ वायरल
असहिष्णुता का मुद्दा
देश में साल 2017 और 18 के बीच असहिष्णुता का मुद्दा छाया हुआ था, जिस पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुलकर बात की थी. इस समय एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर ने पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था राहुल गांधी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. वहीं जब जस्टिस गांगुली ने संसद हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु की फांसी पर सवाल उठाया तो अनुपम खेर ने उन्हें भी करारा जवाब दिया था. अनुपम खेर ने कहा था, 'मैं आपके बयान से हैरान हूं. यह शर्मसार और दुखी करने वाला बयान हैं. आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं, यह कलंकित करने वाला है.'
कश्मीर के मुद्दे पर अनुपम खेर
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनी फिल्म है जो 11 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. एक बार अनुपम खेर कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर नसीरुद्दीन शाह से भी भिड़ गए थे. नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'जो कभी कश्मीर में नहीं रहा, वो आज कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ रहा है.' इस बयान के बाद अनुपम खेर ने कहा था, 'शाह साहब की जय हो.. आपको तर्क के हिसाब से तो NRI को भारत के बारे में सोचना ही नहीं चाहिए.'
पाक कलाकारों के बैन पर
देश में उरी हमले के बाद पाक कलाकारों को बैन करने पर अनुपम खेर ने कहा था कि कला और संस्कृति की कोई सीमा नहीं होती है. लेकिन पाक कलाकारों को उन आतंकियों की निंदा करनी चाहिए, जिन्होंने भारतीय सैनिकों की हत्या की है.
जेएनयू देशविरोधी नारे का विरोध
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू (JNU) कैंपस में लगे देश विरोधी नारों का अनुपम खेर ने विरोध किया था. अनुपम खेर ने कहा था कि हम एक शख्स को हीरो बना रहे हैं, जिसने भारत की बर्बादी की नारा लगाया था. उन्होंने 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' नारे पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी.