बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार आज 95 साल के हो गए। दिलीप साब के 95 जन्मदिन पर उनकी पत्नी सायरा बानो उन्हें बिरयानी और वनीला आइसक्रीम की ट्रील देने वाली है। दरअसल दिलीप कुमार निमोनिया से उबर रहे है, ऐसे में इस साल वह पार्टी नहीं कर पाएगे।
सायरा बानो ने बताया, 'उन्हें बिरयानी बेहद पंसद है और वही बनाई जाएगी लेकिन मैं उन्हे खाने के लिए कम ही दूंगी क्योंकि वह बीमार है। वह वनीला आइसक्रीम के भी बहुत शौकीन है, मैं डॉक्टर्स पूछती हूं कि उन्हे थोड़ा सा दे सकती हूं या नहीं। उसके साथ हम बर्थडे केक काटेंगे।'
उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार की तबियत ठीक नहीं होने के कारण इस बार ग्रैंड बर्थ डे पार्टी नहीं करेंगे। निमोनिया से उबरने के कारण अभी उनका इम्यून सिस्टम ठीक नहीं हुआ है। इसके साथ सायरा उनके लिए एक जोड़ा पैंट-शर्ट का भी खरीदने वाली है।
सायरा ने बताया, 'दिलीप साब को अच्छे और सादे कपड़े पंसद है। उन्हें कॉटन शर्ट और ट्राउजर के साथ मैचिंग जूते-मोजे पहनना पंसद है। उनके पास इसका बहुत बड़ा कलेक्शन है। जो उन्होंने विश्व भर से खरीदे हैं।'
उन्होंने बताया, 'हर साल मैं उनकी पंसद की चीजो को आर्डर करती हूं, वह मैरेटलिस्टिक आदमी नहीं है। उन्हें महंगे गिफ्ट पंसद नहीं है। मैं हर साल लगातार उन्हें मेरा प्यार देती हूं, जो बढ़ता जा रहा है।'
इसे भी पढ़ें: फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग पूरी, अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
दिलीप साहब ने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा' से की थी। उनका नाम पहले मुहम्मद यूसुफ खान था। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया। उन्हें पिछली बार 1998 में फिल्म 'किला' में बड़े पर्दे पर देखा गया था।
दिलीप कुमार को 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
दिलीप कुमार ने 'देवदास', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा जमुना', 'क्रांति' और 'सौदागर' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।
इसे भी पढ़ें: DCW ने जायरा वसीम छेड़छाड़ मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया
Source : News Nation Bureau