दक्षिण के सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म मर्सल को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म शुक्रवार को तमिलनाडु में रिलीज हुई है लेकिन अब यहां के थियेटर्स में इसके चलने पर खतरा मंडराने लगा है।
दरअसल, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है।उन्होंने कहा है कि जीएसटी और डिजिटल मीडिया पर फिल्म में मौजूद सीन से लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है। ऐसा विजय की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किया गया है।
खबरों की माने तो बीजेपी की आपत्ति के बाद प्रोड्यूसर फिल्म से सीन हटाने को राजी बताए जा रहे हैं लेकिन कन्नड़ रक्षक वेदिक एक्टिविस्ट्स ने विजय के कट-आउट्स को भी गिरा दिया है और लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं।
और पढ़ें: ग्वादर पोर्ट पर हमला, घबराए पाक ने चीन को दिया सुरक्षा का भरोसा
Source : News Nation Bureau