भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) ने बॉलीवुड पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं. बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) का मानना है कि बॉलीवुड सेलेब्स का पाकिस्तान और आईएसआई से संबंध है. बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) ने कहा कि बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के पाकिस्तान से लिंक हैं. बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) यहीं नहीं रुके उन्होंने यह तक कह डाला कि कई सेलेब्स के दोस्तों की पाक जनरलों और ISI के साथ तस्वीरें हैं.
यह भी पढ़ें: 'शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता', बिग बी ने अस्पताल से शेयर किया पोस्ट तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन
Bollywood had connections with mafia operating with Pakistan, their funding also used to come from there. It looks like these connections still exist. Friends of many celebs have pictures with Pak Generals & ISI. They should renounce such links: BJP National VP Baijayant Panda pic.twitter.com/zEKfpaMrkZ
— ANI (@ANI) July 23, 2020
बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बेहद चौंकाने वाली कुछ कड़ियां सामने आई हैं. जिनमें बॉलीवुड के कुछ लोग निजी और बिजनेस को लेकर पाकिस्तान और एनआरई लोगों से रिश्ते हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि ये जम्मू कश्मीर में हिंसा बढ़ाते हैं, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से रिश्तों को सबूत हैं. मैं देशभक्त बॉलीवुड के लोगों से कहूंगा कि उनके नाम उजागर करें.'
यह भी पढ़ें: 'भाभी जी घर पर हैं' में गोरी मैम को मिस करेंगे फैंस! 'कांटा लगा गर्ल' ले सकती है जगह
Came across shocking threads documenting personal & business links of some Bollywood personalities with certain Pakistanis & NRIs with undeniable track record encouraging violence in J&K, who have verifiable links to ISI & Pak army. I urge patriotic Bollywoodies to renounce them.
— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) July 22, 2020
बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. गौरतलब है कि बीजू जनता दल (बीजेडी) के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा (Baijayant Panda) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे. बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) 2009 और 2014 में ओडिशा के केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से चुने गए थे. इससे पहले बैजयंत पांडा (Baijayant Panda) बीजेडी के टिकट पर दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे.
Source : News Nation Bureau