21 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले (Black Buck Poaching case) में सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, नीलम कोठारी और तब्बू की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. जोधपुर कोर्ट ने चारों फिल्मी सितारों को राज्य सरकार के द्वारा की गई अपील पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है. अब इन चारों आरोपियों को जोधपुर कोर्ट में पेश होना होगा.
यह भी पढ़ें: कलंक का टीजर हुआ रिलीज,दमदार लुक में दिखे वरुण धवन
आपको बता दें कि पिछले साल इसी केस में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान खान (Salman Khan) को पांच साल की सजा सुनाई थी. साथ ही सैफ, तब्बू, नीलम, सोनाली और दुष्यंत सिंह को बरी किया गया था. इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में अपील की थी.
तत्कालीन राज्य सरकार ने आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए सोमवार को हाईकोर्ट ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तब्बू और दुष्यंत सिंह (सलमान का सहायक) को नोटिस भेजा है.
Source : News Nation Bureau