Bobby Deol On Playing Abrar Haque: फिल्म मेकर संदीप रेड्डी वांगा की नई ब्लॉकबस्टर रिलीज एनिमल (Animal) को दर्शकों को खूब प्यार मिला है. फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके रिकॉर्ड बना दिया था. इधर फिल्म में रणबीर कपूर के शानदार अभिनय को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर रहे बॉबी देओल को भी खूब वाहवाही मिली हैं. बॉबी ने एनिमल में अबरार हक़ का किरदार निभाया था जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो गए. एक्टर का खूंखार विलेन अवतार देख दर्शकों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस किरदार को लेकर बॉबी देओल पहले खुश नहीं थे बल्कि शूटिंग के दौरान उन्हें अपने ही किरदार से घिन्न आती थी.
बॉबी देओल ने यह माना है कि उन्हें शुरुआत में एनिमल में अबरार का किरदार निभाने में घिन्न आती थी.एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने स्वीकार किया कि शूटिंग के पहले कुछ दिनों में उन्हें अबरार के करेक्टर से नफरत होती थी. एक्टर ने कहा, “हां, जब मैंने इसकी शूटिंग शुरू की तो मुझे खुद से घिन्न महसूस होती थी, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं एक किरदार निभा रहा हूं. इससे इतना चिड़चिड़ा क्यों महसूस कर रहा हूं? मैंने जिनके साथ सीन में जो भी किया है, फिर उनके साथ हम शाम को साथ में बैठकर खाना खा रहे हैं. सब कुछ सामान्य हो जाता है.''
बॉबी के बयान को वहां मौजूद कुछ स्टार्स ने सही ठहराया. एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा, “वह (फिल्म में) बहुत डरावने रहे हैं. वह दिन में 20 लोगों को मार रहे थे और रात को हम डिनर कर रहे हैं साथ में बैठ के...और हम खेती के बारे में बात कर रहे हैं. मैं ऐसा था, 'हे भगवान!'
सिद्धार्थ ने कहा कि जो कोई भी बॉबी से एक बार भी मिला है वह हाल ही उनके एनिमल किरदार को ध्यान में रखेगा, लेकिन रियल लाइफ वो अबरार हक़ से काफी अलग हैं. हमारी जेनेरेशन के लिए उन्हें हमेशा "हैंडसम हंक बॉब" के रूप में याद किया जाएगा. जयदीप अहलावत ने बॉबी के बड़े भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र के बारे में बात की और कहा कैसे उन्होंने हिंसक रोल प्ले किए लेकिन रियल लाइफ उनके आसपास भी नहीं हैं.
एनिमल में अबरार के किरदार में बॉबी को कत्ले-आम करते और खुलेआम महिलाओं का यौन शोषण करते दिखाया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी हैं.
Source : News Nation Bureau