बॉबी देओल जब इंडस्ट्री में आए तो उन्हें फिल्मी बैकग्राउंड का सपोर्ट था. पिता धर्मेंद्र बड़े स्टार थे और बड़े भाई सनी देओल ने भी इंडस्ट्री में अपने कदम जमा लिए थे. वह एक्टिंग और गुड लुक्स के मामले में भी किसी तरह से कम नहीं थे. साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से करियर की शुरुआत हुई. यह फिल्म अच्छी चली. इसके बाद अगर बॉबी देओल की यादगार फिल्में याद करें तो गुप्त और सोल्जर याद आती हैं. उन्होंने फिल्में तो कई कीं लेकिन कोई ऐसी नहीं निकली जिन्होंने बॉबी के असली टैलेंट को सामने रखा.
OTT ने याद दिलाया क्या चीज हैं बॉबी ?
साल 2020 में आई वेबसीरीज 'आश्रम' ने बॉबी देओल का एक अलग ही रूप दिखाया. एक्टर ने साबित कर दिया कि वह कोई टाइम पास या हल्के एक्टर नहीं...उनकी रगों में धर्मेंद्र का खून. यह सीरीज इतनी हिट रही कि इसके तीन सीजन आए. ऑडियंस ने बॉबी को हाथों हाथ लिया. इस प्यार से बॉबी का दिल जरूर हल्का हुआ लेकिन फिर भी उनके दिल में एक मलाल है.
बॉबी देओल ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'एक एक्टर के तौर पर मुझे कभी किसी ने सीरियसली नहीं लिया. मुझे पता था कि मुझमें टैलेंट है और मैं कर सकता हूं लेकिन मुझे कभी किसी ने सही मौका नहीं दिया. मैंने हमेशा ऐसी फिल्में और ऐसा काम चुना जो मेरे लिए ठीक साबित नहीं हुआ. मैंने बतौर एक्टर फिल्में चुनने और खुद को बेहतर करने की कोशिश की है.'
बॉबी कहते हैं, 'इस समाज में हर कोई चाहता है कि उसे एक्सेप्ट किया जाए और उसे समझा जाए. एक ऐसा वक्त आता है जब हर कोई आपको समझता है तो ऐसा वक्त भी आता है जब कोई आपको नहीं समझता. मैं इससे गुजरा हूं और मैंने हार मान ली थी...लेकिन मैं लड़ा और मुझे एहसास हुआ कि मुझे उन्हें ये साबित करना है कि उन्हें मेरी जरूरत है.' फिलहाल वर्कफ्रंट पर बात करें तो बॉबी जल्द ही 'एनिमल' नाम की एक फिल्म में नजर आएंगे.