बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' पर बीएमसी की तरफ लगाया गया कंटेन्मेंट ज़ोन का पोस्टर हटाया लिया गया है. दरअसल अमिताभ के परिवार का पहला कोविड टेस्ट पॉजिटिव आए शनिवार को 14 दिन पूरे हो गए हैं. इन 14 दिनों में कोई नया कोरोना मामला अमिताभ के बंगले जलसा में नही आने पर कंटेन्मेंट ज़ोन का पोस्टर बीएमसी ने हटा लिया गया है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड पता नहीं था कि आखिरी बार सुशांत के लिए गाना गा रहा हूं, आदित्य नारायण का दुःख
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अस्पताल में कोरोना वायरस (Corona Virus) से जंग लड़ रहे हैं. हॉस्पिटल में एडमिट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरें वायरल हो रही थीं. जिनमें कहा गया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोविड 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी कोरोना रिपोर्ट को लेकर चल रही इन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर चल रही उनकी कोरोना रिपोर्ट की खबर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और एक गैर-जिम्मेदार LIE है!'
बिग बी बीते 12 दिन से मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नानावटी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ऐश्वर्या राय और आराध्या भी पॉजिटिव पाई गईं थीं. सभी का इलाज नानावटी में चल रहा है.