बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने चंद्रयान-2 के लिए हुई मेहनत का हौसला बढ़ाते हुए एक तस्वीर के साथ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अमिताभ ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'चंद्रमा 3,84,400 किलोमीटर है और हम 2.1 किलोमीटर पर विफल रहे. यह मार्जिन 0.0005463% है. यह विफलता नई शुरुआत के लिए एक आधार है. इस असफलता में सफलता का स्वाद है.'
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, अब इस एक्शन डायरेक्टर के साथ आएंगे नजर
चंद्रयान-2 लैंडर 'विक्रम' से चंद्रमा के सतह से महज दो किलोमीटर पहले संपर्क टूट जाने के बाद इसरो का 978 करोड़ रुपये लागत वाला चंद्रयान-2 मिशन अंधेरे में झूल गया है. जिससे इसरो (ISRO) वैज्ञानिकों के चेहरों की उदासी छा गई. फिलहाल इसके बाद पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स इस मिशन के लिए वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ा रहे हैं. शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कई बार हम उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते हैं जहां हमें पहुंचना होता है. जरूरी बात यह है कि हमने कोशिश की और हमने भरोसा और उम्मीद को कायम रखा. हमारे मौजूदा स्थिति हमारी फाइल डेस्टिनेशन नहीं है...इसरो पर गर्व है.'
यह भी पढ़ें- काइली जेनर के बिलियनेयर स्टेटस का मजाक उड़ाते हैं भाई बहन
Sometimes we don’t land or arrive at the destination we want to. The important thing is we took off and had the Hope and Belief we can. Our current situation is never and not our final destination. That always comes in time and belief! Proud of #ISRO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 7, 2019
यह भी पढ़ें- एलपीजी सिलेंडर को लेकर वर्कआउट करते दिखे विद्युत जामवाल, कहा- अब ये करके देखो
बता दें कि चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का चांद की सतह पर उतरने से ठीक पहले इसरो से उसका संपर्क टूट गया. ऐसा तब हुआ, जब लैंडर चांद की सतह से महज 2.1 किमी की ऊंचाई पर ही था. लैंडर विक्रम ने 'रफ ब्रेकिंग' और 'फाइन ब्रेकिंग' चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया, लेकिन सॉफ्ट लैंडिंग से पहले उसका संपर्क धरती पर मौजूद स्टेशन से टूट गया. इसके साथ ही वैज्ञानिकों और देश के लोगों के चेहरे पर निराशा की लकीरें छा गईं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो