विजाग गैस लीक मामले पर आया बॉलीवुड एक्टर का रिएक्शन, लिखा- बेहद दुखद खबर...
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Vishakhapattnam) में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम के गैस प्लांट से निकली जहरीली गैस से ये हादसा हुआ है
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Vishakhapattnam) में हुए जहरीली गैस सिसाव से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी वहीं कई लोग अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. देश में हुई इस भयानक घटना से सभी लोग परेशान हैं. सोशल मीडिया पर विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. विजाग (Vizag Gas Leak) में एल.जी पॉलिमर नाम की फार्मा कंपनी में रासायनिक गैस लीक हादसे पर बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने दुख जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'विशाखापत्तनम गैस लीक की बेहद दुखद खबर चौंकाने वाली है. मेरी प्रार्थना शहर के सभी लोगों के साथ है. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना.' अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के इस ट्वीट पर लोग अपने अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
The tragic news of Visakhapatnam Gas Leak is extremely shocking. My prayers are with everyone of the city. Condolences to the families of the victims. #PrayForVizag
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने देश में हुई इस भयानक घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज सुबह एक और भयानक खबर. अभी तो 2020 आधा भी नहीं हुआ है. इससे पहले कि भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित लोगों को न्याय मिलता (करीब 35 साल हो चुके हैं), हमारे साथ एक और त्रासदी हो गई.'
बता दें कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Vishakhapattnam) में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम के गैस प्लांट से निकली जहरीली गैस से ये हादसा हुआ है. इस गैस का नाम स्टीरिन गैस (Styrene Gas) है जिसने अब तक कई लोगों की जान ले ली है वहीं सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ताी हैं. गैस रिसाव के बाद से ही इस पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. एहतियातन आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) प्रशासन ने कंपनी के आसपास के करीब 5 गांवों को खाली करवा दिया है.