विजाग गैस लीक मामले पर आया बॉलीवुड एक्टर का रिएक्शन, लिखा- बेहद दुखद खबर...

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Vishakhapattnam) में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम के गैस प्लांट से निकली जहरीली गैस से ये हादसा हुआ है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
vizag gas leak

अर्जुन कपूर ने विजाग गैस लीक पर किया ट्वीट( Photo Credit : फोटो- ANI)

Advertisment

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Vishakhapattnam) में हुए जहरीली गैस सिसाव से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी वहीं कई लोग अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. देश में हुई इस भयानक घटना से सभी लोग परेशान हैं. सोशल मीडिया पर विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. विजाग (Vizag Gas Leak) में एल.जी पॉलिमर नाम की फार्मा कंपनी में रासायनिक गैस लीक हादसे पर बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने दुख जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'विशाखापत्तनम गैस लीक की बेहद दुखद खबर चौंकाने वाली है. मेरी प्रार्थना शहर के सभी लोगों के साथ है. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना.' अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के इस ट्वीट पर लोग अपने अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस खान का Tweet हुआ वायरल, बोले- दुनिया खत्म होने जा रही है...

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने देश में हुई इस भयानक घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज सुबह एक और भयानक खबर. अभी तो 2020 आधा भी नहीं हुआ है. इससे पहले कि भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित लोगों को न्याय मिलता (करीब 35 साल हो चुके हैं), हमारे साथ एक और त्रासदी हो गई.'

यह भी पढ़ें: Lockdown में इस फेमस एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, चूल्हे पर खाना बनाती आई नजर

बता दें कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Vishakhapattnam) में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम के गैस प्लांट से निकली जहरीली गैस से ये हादसा हुआ है. इस गैस का नाम स्टीरिन गैस (Styrene Gas) है जिसने अब तक कई लोगों की जान ले ली है वहीं सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ताी हैं. गैस रिसाव के बाद से ही इस पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. एहतियातन आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) प्रशासन ने कंपनी के आसपास के करीब 5 गांवों को खाली करवा दिया है.

Source : News Nation Bureau

Arjun Kapoor Richa Chadha Vizag gas leak vizag gas tragedy
Advertisment
Advertisment
Advertisment