कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर देश में बढ़ता जा रहा है. देश में हर दिन हजारों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं इसी बीच सिनेमा जगत से एक बार फिर से दुखी करने वाली खबर आ रही है. बॉलीवुड और टेलीविजन के मशहूर एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का निधन हो गया है. बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. 52 साल के बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का ट्रीटमेंट जारी था लेकिन वो कोविड से जंग हार गए. बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) को टीवी शो और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं.
यह भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर ने 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर को दी श्रद्धांजलि
फिल्म निर्देशक और निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने लिखा, 'आज सुबह Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना.'
एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद साल 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की. एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) ने पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच कई सेलेब्स इस भयानक वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना की दूसरी लहर देश में भयावह रूप ले चुकी है. हालात अब बद से बत्तर होते जा रहे हैं. संक्रमण का हर नए दिन के साथ पिछले दिन का रिकॉर्ड टूट रहा है. दैनिक मामले 4 लाख के पार जा पहुंच चुके हैं. इसी बीच वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन
- अशोक पंडित ने की निधन की पुष्टि
- बिक्रमजीत कंवरपाल कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं