Advertisment

ऋतिक रोशन के नाना और दिग्गज फिल्मकार J Om Prakash का निधन

एक निर्माता के तौर पर उन्होंने 'आए दिन बहार के' (1966), 'आया सावन झूम के' (1969), 'आंधी' (1975) और 'आंखों आंखों में' (1972) जैसी फिल्मों में काम किया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
ऋतिक रोशन के नाना और दिग्गज फिल्मकार J Om Prakash का निधन

ऋतिक रोशन अपने नाना जे ओम प्रकाश के साथ (फोटो- viralbhayani Instagram)

Advertisment

जाने-माने फिल्म निर्देशक और अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के नाना जे.ओम प्रकाश ने बुधवार की सुबह अपने आवास पर जिंदगी की आखिरी सांस ली. वह 93 साल के थे. अपने चाचा के निधन की खबर को शेयर करते हुए अभिनेता दीपक पराशर ने ट्वीट किया, 'मेरे सबसे प्यारे अंकल मिस्टर जे. ओम प्रकाश का निधन एक घंटे पहले हुआ. इसका बेहद दुख है, स्वर्ग में उनकी मुलाकात अपने दोस्त और मेरे मामाजी मिस्टर मोहन कुमार संग होगी! भारतीय सिनेमा में उनका योगदान एक तोहफा है जिसे वे अपने पीछे छोड़ गए.'

अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने प्रकाश के साथ वाली अपनी एक तस्वीर भी साझा की. उन्होंने लिखा, 'कुछ महीने पहले जब उन्हें देखने गया था तब यह तस्वीर ली थी! ओम शांति!'

यह भी पढ़ें- जब फिल्म के शूटिंग सेट पर पहुंच गईं थीं सुषमा स्वराज, रितेश देशमुख ने शेयर किया किस्सा

इस दिग्गज फिल्मकार ने अपने जीवनकाल में कई फिल्मों का निर्देशन किया जिनमें राजेश खन्ना स्टारर 'आप की कसम' (1974), 'आखिर क्यों' (1985), 'आशिक हूं बहारों का' (1977), धमेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर 'आसपास' (1981), रजनीकांत और राकेश रोशन और श्रीदेवी स्टारर 'भगवान दादा' (1986) जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- विदेशी महिला ने सुषमा स्वराज के लिए गाया था 'इचक दाना बीचक दाना', देखें Video

एक निर्माता के तौर पर उन्होंने 'आए दिन बहार के' (1966), 'आया सावन झूम के' (1969), 'आंधी' (1975) और 'आंखों आंखों में' (1972) जैसी फिल्मों में काम किया. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) में पवन हंस में होगा.

Source : IANS

Bollywood News director Hritik Roshan
Advertisment
Advertisment
Advertisment