दिग्गज अभिनेता जितेंद्र (Jeetendra) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 'घर की इज्जत', 'बदलते रिश्ते' और 'खजाना' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन की खबर गुरुवार को सुनने के बाद 78 वर्षीय जितेंद्र (Jeetendra) ने कहा कि उनके पास अपना दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है. जितेंद्र (Jeetendra) ने कहा, 'इस समय मेरे पास दिल उठ रही भावनाओं के आघात और उसकी गहराई को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं! मैंने एक दोस्त को खो दिया है, जो मेरे लिए एक भाई से बढ़कर था! भले ही हम पिछले कुछ सालों में कम मिले, लेकिन हमारी दोस्ती हमेशा वक्त की कसौटी पर खरी उतरी है.' जितेंद्र ने साथ ही यह भी कहा कि ऋषि कपूर लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
यह भी पढ़ें: 'पापा' मैं आपको कभी भूल नहीं पाउंगी, बेटी रिद्धिमा ने ऋषि कपूर को ऐसे किया याद
जितेंद्र (Jeetendra) ने कहा, 'एक कभी न खत्म होने वाला रिश्ता, जिसे हमने एक ही इंडस्ट्री के होने के बाद भी पेशे से हमेशा ऊपर रखा! यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं इस वक्त व्यक्तिगत रूप से उनके परिवार को सांत्वना नहीं दे पाऊंगा. फिर भी, हमारा पल जिसे हमने साथ में बिताया, वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.'
रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'एक अभिनेता उत्कृष्ट हो सकता है और बोझिल भी हो सकता है, लेकिन जीवन का सार एक रहस्य है जो कुछ अनमोल लोग ही जान पाते हैं और इसे आखिर तक ले जा पाते हैं. हमेशा मुझे अपने ²ष्टिकोण को लेकर प्रोत्साहित किया और इसका मतलब बहुत ही अच्छा था. यह एक ऐसे शख्स से आया जिसने कभी शब्दों की नकल नहीं की. रेस्ट इन पीस ऋषि कपूर सर.'
केके मेनन ने लिखा, 'ये दो दिन पूरी तरह से दिल को तोडने रहे हैं! यह बहुत ज्यादा है! रेस्ट इन पीस ऋषि कपूर ,ओम शांति!'
रितेश सिधवानी ने लिखा, 'ऋषि अंकल का जीवन एक अविश्वसनीय तौर सकारात्मक प्रभाव और उत्साह भरा था. उनकी मुस्कुराहट, उनका आकर्षण, उनका व्यक्तित्व कभी नहीं भुलाया जा सकता. वह एक महान अभिनेता से अधिक थे. वह एक खूबसूरत आत्मा थे. जो समय मैंने उनके साथ बिताया, उसे मैं हमेशा याद रखूंगा. वह शांति से रहें !' बिपाशा बसु ने लिखा, 'दिल तोड़ने वाली .. पूरे परिवार ने ऋषि कपूर की तरह की एक किंवदंती को खो दिया.'
Source : IANS