बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन हो गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक उन्होंने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वे लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे. पूरी दुनिया को हंसाने वाले कादर खान ने कनाडा के टोरंटो के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने 31 दिसंबर की शाम 6 बजे आखिरी सांसें ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार कादर खान का पार्थिव शरीर टोरंटो में ही दफनाया जाएगा.
कादर खान के निधन की खबर उनके बेटे सरफराज ने पीटीआई को दी. गौरतलब है कि कादर खान को प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर नाम की परेशानी थी, इस बीमारी की वजह से उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. कादर खान ने अपने फिल्मी करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. वे अभिनय के साथ-साथ फिल्में भी लिखा करते थे.
कादर का जन्म अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 22 अक्टूबर, 1937 को हुआ था. कादर खान के पास कनाडा की नागरिकता थी.
Source : News Nation Bureau