पहले जया बच्चन और अब पुर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु व राहुल गांधी पर तंज कस लगता है कि बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी मोदी समर्थक एक्टर बिग्रेड के एक्टिव मेंबर बन गए हैं. वह इस बिग्रेड के नए एंग्री मैन बनते दिख रहे हैं. दरअसल बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) हाल ही में किए गए अपने कई ट्वीटस की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. ट्वीटस की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. रणवीर ने अपने ट्वीट के जरिए एक पोल कराया है. इस पोल में उन्होंने राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में से किस एक को चुनने का विकल्प दिया है. अपने पोल में उन्होंने सवाल किया है कि, "और अगर केवल उपलब्ध विकल्प RaGa या NaMo हो, तो आप किसे चुनेंगे?"
Almost 200000 votes so far and counting.
I feel somewhat like the Election Commission.
Vote. Share. #TwitterPoll https://t.co/0h1CQM4SlB
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) February 17, 2021
बकौल रणवीर, इस सवाल पर उन्हें लगभग 200000 वोट मिल चुके हैं
यह भी पढ़ेंः शरारती तत्वों पर राजद्रोह की धाराएं नहीं चलाई जा सकतीं : कोर्ट
हालांकि इस सवाल पर उन्हें अच्छा खासा ट्रोल किया जा रहा है. एक ट्रोलर्र ने तो उनसे यह पूछ लिया कि, 'अगर पोल डिलीट किया तो तेरे दो बाप. ' इसपर रणवीर भी चुप नहीं बैठ और ट्रोल का जवाब उसी के अंदाज में दिया. शौरी ने कहा कि, "नहीं किया तो तेरे चार"
Nahi kiya toh tere 4 https://t.co/fIocNKYAR7
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) February 16, 2021
दरअसल रणवीर शौरी ने ट्विटर पर पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अपनी एक प्रतिक्रिया में उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा था,
यह भी पढ़ेंः Toolkit case: निकिता जैकब को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की अंतरिम बेल
उन्होंने लिखा था कि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कांग्रेस के शासन के छह दशकों में निर्मित धन और शक्ति का नेटवर्क वैसे का वैसा ही है ये इसी पर पनपते हैं, और उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह नेटवर्क कमजोर न हो. वे 2014 से पहले की स्थिति चाहते हैं. #BharatBananaHai
इससे पहले रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने कहा था कि छात्र-छात्राओं को राजनीति से दूर रहना चाहिए. उन्हें बीच में नहीं बोलना चाहिए. रणवीर शौरी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'हर बार, जब कोई नौजवान कांग्रेस पार्टी के एजेंडे के लिए अपने भविष्य का बलिदान करता है, तो स्कूल के पाठ्यक्रम से 'चाचा नेहरू' के अध्यायों का धन्यवाद करें.'
क्या कहा जया बच्चन को
मीडिया में आई ख्णबरों के अनुसार वीर शौरी ने राज्यसभा सदस्य एवं अभिनेत्री जया बच्चन के ‘‘थाली में छेद करने’’ संबंधी बयान का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्मी जगत में बाहर से आए उनके जैसे लोगों को किसी ने थाली में सजा कर काम नहीं दिया और उन्होंने इसके बिना ही सफलता हासिल की है
Source : News Nation Bureau