अभिनेता शाहरुख खान ने अपने दोस्त और फिल्मकार करण जौहर को उनके लेखकीय जीवन और उनकी किताब 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' के लिए शुभकामनाएं दी हैं। करण ने हाल ही में अपनी यह किताब लॉन्च की, जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़े पर्सनल और प्रोफेशनल अनुभवों का जिक्र है।
शाहरुख ने ट्वीट किया, 'लेखन क्षेत्र में आने पर करण जौहर को शुभकामनाएं। जिन घटनाओं का आपने सामना किया है, उम्मीद है उससे पाठक कुछ सीख ले सकेंगे।'
करण और शाहरुख ने 'कुछ-कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। करण की हालिया रिलीज़ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाहरुख मेहमान भूमिका में नज़र आए थे।
वहीं, राहुल ढोलकिया निर्देशित शाहरुख की फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान का ज़िक्र होते ही क्यों परेशान हो जाते हैं करन जौहर?
ये भी पढ़ें: करन जौहर इस वजह से सीखना चाहते हैं 'ना' कहना
Source : IANS