विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म को लेकर किया ये खुलासा

फील्ड मार्शल मानेकशॉ (Sam Manekshaw), जो सैम बहादुर के नाम से लोकप्रिय हैं, उनका जन्म 3 अप्रैल 1914 को अमृतसर (Amritsar) में हुआ था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म को लेकर किया ये खुलासा

विक्की कौशल (फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisment

अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म 'उरी' में अपने अभिनय से लोहा मनवाया था. अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal), मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 2021 में करेंगे. हालांकि अभिनेता ने हाल ही में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि वह रोमांटिक फिल्में करना चाहते हैं. रोमांटिक किरदार को लेकर अभिनेता ने कहा, 'मैं वास्तव में ऐसी फिल्में करना चाहता हूं. अगर मुझे ऐसी फिल्मों के लिए अच्छे प्रस्ताव मिलते हैं तो मैं जरूर काम करना चाहूंगा. दर्शक मुझे पर्दे पर रोमांस करता हुआ देख सकेंगे, क्योंकि हर फिल्म में एक रोमांटिक एंगल होता है, लेकिन उसकी सीमा क्या होगी, ये मैं नहीं कह सकता.'

यह भी पढ़ें- संजय दत्त ने अपनी ही पत्नी पर लगाया आरोप कहा- मुझे पूरे पैसे नहीं दिए

View this post on Instagram

#contd... मैं समझता रहा, कि मैं तुझे देखता रहा, मुझे मेरी ही दुनिया दिखती रही, और मैं बहकता रहा। कभी चेहरे चढ़ाए, कभी आँसू बहाए, आइना... मैं समझता रहा, कि मैं तुझे देखता रहा।. तुझसे बातें कीं, कयी क़िस्से सुनाए, अपना हर किरदार तुझे दिखाता रहा।. मैं टूटा, तू ना बदला, तेरे टूटते ही, तुझे बदलता रहा।. आइना... मैं समझता रहा, की मैं तुझे देखता रहा।

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

अभिनेता ने बताया कि फील्ड मार्शल मानेकशॉ (Sam Manekshaw), जो सैम बहादुर के नाम से लोकप्रिय हैं, उनका जन्म 3 अप्रैल 1914 को अमृतसर (Amritsar) में हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध को करीब से देखा है. उस समय, इंदिरा गांधी और सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) लोगों को साहस देने के लिए रेडियो पर भाषण देते थे.

यह भी पढ़ें- 'The Lion King' ने बॉक्स ऑफिस पर पार किए 100 करोड़, जानिए कलेक्शन

View this post on Instagram

For #MissIndia2019 ...Today at 1pm and 5pm on Colors TV. 🕺🏽

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

जब मैंने फिल्म के लिए उनकी कहानी सुनी, तो वास्तव में मेरा होश उड़ गया. वह एक सच्चे दिग्गज हैं, जिसे इस देश ने निर्मित किया है. फील्ड मार्शल मानेकशॉ की भूमिका निभाने का अवसर मिलना मेरे लिए सर्वोच्च सम्मान की बात है. मैं उस फिल्म के लिए उत्साहित हूं. वहीं अभिनेता ने कहा, 'फिलहाल मैं 'सरदार उधम सिंह' पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. हम 2021 में फील्ड मार्शल की जीवनी पर आधारित फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करेंगे. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि दिखने के मामले में मैं पूरी तरह किरदार की तरह दिख सकूं.'

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Vicky Kaushal Meghna Gulzar Vicky Kaushal movies sam manekshaw Sam Manekshaw shooting date
Advertisment
Advertisment
Advertisment