महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं तो एकबार देखना बनता है विनीत सिंह का ये रैप सॉन्ग वीडियो

विनीत सिंह को लोग फिल्म मुक्केबाज से जानते हैं.

विनीत सिंह को लोग फिल्म मुक्केबाज से जानते हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं तो एकबार देखना बनता है विनीत सिंह का ये रैप सॉन्ग वीडियो

विनीत सिंह (ट्विटर)

'मुक्केबाज' फेम एक्टर विनीत सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए एक रैप सॉन्ग लिखा है. इस रैप सॉन्ग के वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. विनीत का ये रैप सॉन्ग धोनी पर बेस्ड है जिसमें वह धोनी के लिए तारिफों के पुल बांध रहे हैं और हिंदी में क्रिकेट को क्या कहते हैं ये भी बताया है.

Advertisment

2 मिनट 4 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए विनीत ने लिखा- "कुछ साल पहले FM पर क्विज चल रही थी कि क्रिकेट को हिंदी में क्या बोलते हैं? बस तभी ये हुआ."

विनीत ने ट्विटर पर लिखा- मुझे महेंद्र सिंह धोनी काफी पसंद हैं इसलिए ये रैप सॉन्ग उनके लिए मैंने लिखा है. अगर आपको अच्छा लगे तो प्लीज इसे आगे बढ़ाए. इसके साथ ही विनीत ने लिखा-नोट मुझे गाना गाने नहीं आता..

बता दें कि विनीत सिंह को लोग फिल्म मुक्केबाज से जानते हैं. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जोया हुसैन, रवि किशन, जिमी शेरगिल लीड रोल में थे. इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' में भी नजर आ चुके हैं.

MS Dhoni rap song Mukkabaaz Bollywood actor vineet kumar singh
Advertisment