बॉलीवुड फिल्मों के कई अभिनेता इस बार नया साल नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध कर रहे छात्रों के बीच मना सकते हैं. इनमें सबसे बड़ा नाम जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) का है. जीशान ने एक जनवरी का पूरा दिन जामिया व शाहीन बाग में सीएए (CAA) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच बिताने का फैसला किया है.
रईस, तनु वेड्स मनु रिटर्न, जन्नत और ट्यूबलाइट जैसी दो दर्जन से अधिक फिल्मों में काम कर चुके जीशान ने दिल्ली के लोगों के नाम एक संदेश में कहा है, 'दिल्ली के दोस्तों, क्यूं ना नया साल शाहीन बाग में मनाया जाए, मैं वहीं रहूंगा, आप लोग भी आएं.'
यह भी पढ़ें: Top 10 Movies: ये हैं साल 2019 की सबसे Trending फिल्में
जीशान (Zeeshan Ayyub) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वह दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा था कि सरकार को छात्रों से, पढ़ने-लिखने वालों से, किताबों से और लाइब्रेरी से नफरत है.
जीशान (Zeeshan Ayyub) से पहले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और जावेद जाफरी ने खुलकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है. अभिनेता व टीवी पर क्राइम शो की एंकरिंग करने वाले सुशांत सिंह ने भी नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है. हालांकि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे छात्रों के बीच अभी तक सिर्फ जीशान अय्यूब ही पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा से की ये खास डिमांड, देखें Viral हो रहा Video
जीशान दिल्ली विश्वविद्यालय के अलावा जामिया, शाहीन बाग, जोर बाग समेत कई अन्य स्थानों पर सीएए विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेंगे. जीशान के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे जामिया छात्रों के बीच पहुंचेंगे.
Source : IANS