अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) का दावा है कि हिंदी फिल्म उद्योग में अच्छी फिल्में नहीं बन रहीं और यही वजह है कि उन्होंने अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. मुंबई में सोमवार को 15वें वार्षिक फ्यूरा रिटेल ज्वेलर इंडिया अवॉर्ड्स 2019 के मौके पर जब एक पत्रकार ने तनिशा (Tanishaa Mukerji) से पूछा कि क्या हिंदी फिल्मों में वापसी करने की उनकी योजना है? तो इस सवाल पर तनिशा ने पत्रकार से पलट कर पूछा, 'क्या आपको लगता है कि अच्छी फिल्में बन रही हैं?'
तनिशा (Tanishaa Mukerji) ने आगे कहा, 'यदि मुझे अच्छी फिल्म का प्रस्ताव मिलता है तो मैं जरूर करूंगी. फिलहाल, वेब एक अच्छा मंच बन चुका है.'
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में बॉलीवुड सितारों का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, किए ये Tweet
मीडिया से बातचीत करते हुए तनिशा ने इसका खुलासा किया, 'मैं फिल्में बनाना चाहती हूं और उम्मीद है कि मेरे प्रोडक्शन हाउस के तहत मैं एक फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करूंगी.'
काजोल की छोटी बहन तनिशा ने 'श्श..', 'पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ!', 'नील एन निक्की' और 'टैंगो चार्ली' जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें अपनी मां तनुजा और बड़ी बहन काजोल के जैसी सफलता नहीं मिली. बाद में तनिशा अपने एनजीओ 'स्टैम्प' के काम में व्यस्त हो गई.
यह भी पढ़ें- Birthday Special: अनोखी अदा और खूबसूरत अंदाज से मुमताज ने दर्शकों के दिलों पर किया था राज
अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) को आखिरी बार साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'अन्ना' में देखा गया था.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau