Advertisment

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की इस एडवाइजरी के सपोर्ट में आए सितारे

सूचना और प्रसारण मंत्रालय की इस एडवाइजरी पर बॉलीवुड के कई सितारे सपोर्ट में आए हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की इस एडवाइजरी के सपोर्ट में आए सितारे

Hamari Sansad Sammelan

Advertisment

बच्चों के डांस पर आधारित रियलिटी शो को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें कहा गया था कि कई डांस आधारित रियलिटी टीवी शो छोटे बच्चों को उन डांस मूव्स में दिखाते हैं, जो उम्र के लिहाज से अनुचित होते हैं. जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का बिग बी यूं ही नहीं कहा जाता, पढ़ें पूरी खबर

अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय की इस एडवाइजरी पर बॉलीवुड के कई सितारे सपोर्ट में आए हैं इस पर बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने कहा, मुझे लगता है इस चीजों को लेकर एक रेखा खीचनीं चाहिए, ताकी बच्चों के साथ ऐसा न हो. वहीं जावेद अली ने कहा कि मैं बिल्कुल सरकार से इत्तेफाक रखता हूं और इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- 'रंगून' में कंगना रनौत के साथ Kiss पर शाहिद कपूर ने अब किया ये बड़ा खुलासा

इस पर हिमेश रेशमिया ने कहा- हमारे शो में ऐसी कोई चीज़ देखने को नहीं मिलगी सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer) में सिर्फ उन बच्चों को रोजगार देने का काम होगा जिनके प्रतिभा है. आपको बता दें कि छोटे पर्दे पर नया शो शुरु होने जा रहा है, जिसका नाम सुपरस्टार सिंगर है. ये तीनों इसी शो को जज करने वाले हैं और इसके प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.

HIGHLIGHTS

  • IB Ministery ने बच्चों के डांस पर आधारित रियलिटी शो एडवाइजरी जारी की थी
  • एडवाइजरी पर बॉलीवुड के कई सितारे सपोर्ट में आए हैं
  • जल्द शुरु होगा बच्चों का सिंगिग शो Superstar Singer 

Source : Manish Singh

Alka yagnik himesh reshamiya IB Ministry Ministry of Information and Broadcasting Javed Ali Superstar Singer
Advertisment
Advertisment