मुंबई पुलिस ने पायल घोष से मांगे अनुराग कश्यप के खिलाफ सबूत

पायल के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि अभिनेत्री दोबारा वर्सोवा पुलिस स्टेशन गई थीं. मामले की आगे की जांच के लिए उन्हें बुलाया गया था. उनसे यह भी अपेक्षा की गई थी कि वे अनुराग कश्यप के खिलाफ सबूत दें

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
payal

मुंबई पुलिस ने पायल घोष से मांगे अनुराग कश्यप के खिलाफ सबूत( Photo Credit : फोटो- @iampayalghosh Instagram)

Advertisment

फेमस एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मंगलवार को यौन शौषण की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिस पर अब तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है. बीते दिन पायल के वकील नितिन सतपुते ने बताया कि अभिनेत्री दोबारा वर्सोवा पुलिस स्टेशन गई थीं. मामले की आगे की जांच के लिए उन्हें बुलाया गया था. उनसे यह भी अपेक्षा की गई थी कि वे अनुराग कश्यप के खिलाफ सबूत दें. पायल घोष ने आवश्यक विवरण पुलिस के साथ शेयर किए हैं जो पुलिस को अपनी जांच आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक थे.'

यह भी पढ़ें: 'दीपिका एंजाइटी से ग्रस्त हैं, NCB की पूछताछ में पैनिक अटैक आ सकता है'

बता दें कि पायल घोष (Payal Ghosh) ने अनुराग के खिलाफ शहर के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मंगलवार को एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने उन पर साल 2014 में यौन दुराचार करने का आरोप लगाया था. वकील ने बताया, 'दुष्कर्म, गलत संयम बरतने, गलत इरादे से बंदी बनाने, महिला की शीलता को ठेस पहुंचाने के आरोप में आरोपी के खिलाफ भारतीय संहिता की धारा 376(1), 354, 341, 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है.'

यह भी पढ़ेंः  रकुल प्रीत सिंह से आज पूछताछ, NCB को मिले हैं ड्रग्स केस में कई सबूत

फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' की अभिनेत्री पायल घोष ने न्‍यूज नेशन को आपबीती सुनाते हुए अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर कई बड़े आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने बताया था कि अनुराग ने घर पर बुलाया था जहां मैने अनकम्फर्टेबल महसूस किया. पायल ने आगे बताया कि अनकम्फर्टेबल महसूस करने के बाद मैंने जाने की बात कही तो अनुराग कश्‍यप ने मुझे दबोच लिया. मैंने अनुराग कश्‍यप को बहुत रोका पर तब तक वे बहुत आगे बढ़ चुके थे. ये वाक्या बॉम्वे वेलमेट की शूटिंग के दौरान हुआ था.

यह भी पढ़ेंः ड्रग्स मामला: अभी जेल में ही रहेंगी रिया और शोविक, 29 सितंबर को होगी सुनवाई

वहीं फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के सपोर्ट में उनकी पहली पत्नी आरती बजाज और दूसरी पत्नी कल्कि कोचलिन उतर आई हैं. निर्देशक की पूर्व-पत्नी आरती ने अनुराग कश्यप के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया. वहीं कल्कि ने भी एक पोस्ट लिखकर अनुराग का समर्थन किया है. इसके साथ ही हुमा कुरैशी, तापसी पन्नू और ऋचा चड्ढा भी अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के सपोर्ट में आई हैं.

Source : News Nation Bureau

payal-ghosh Anurag Kashyap MeToo
Advertisment
Advertisment
Advertisment