Bollywood Stars Againts Israel: इजराइल ने इन दिनों फिलिस्तीन पर अपना कहर बरपाया हुआ है. इजराइली गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए थे. साथ ही लाखों लोग बेघर हो गए हैं. फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविरों में जीवन गुजार रहे हैं. अब राफा पर इजरायल के हमले के कुछ दिनों बाद बॉलीवुड ने पीड़ितों के हक़ में आवाज उठाई है. इजराइल के खिलाफ पूरा बॉलीवुड एकजुट नजर आ रहा है. कई बॉलीवुड हस्तियां फिलिस्तीन के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए आगे आई हैं. इनमें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, करीना कपूर और वरुण धवन समेत कई स्टार्स शामिल हैं.
आलिया ने शेयर किया पोस्ट
आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा था, "सभी बच्चे प्यार के हकदार हैं. सभी बच्चे सुरक्षा के हकदार हैं. सभी बच्चे शांति के हकदार हैं. सभी बच्चे जीवन के हकदार हैं...साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "#AllEyesOnRafah"
करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यूनिसेफ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के एक पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसमें कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने राफा में बच्चों और परिवारों की हत्या की निंदा की और इस कृत्य को "अनुचित" बताया.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा हैंडल पर इजरायल के विरोध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही "ऑल आइज़ ऑन राफा" फोटो को शेयर किया है.
वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इजरायल के हालिया हमले के विरोध में "ऑल आइज़ ऑन राफा" पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी आवाज़ बुलंद की.
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने इजराइल के हमले में मारे गए लोगों की एक वायरल तस्वीर साझा करते हुए हार्ट ब्रेक इमोजी शेयर किया है.
सोनम कपूर ने भी पोस्ट साझा किया. वहीं माधुरी दीक्षित, तृप्ती डिमरी, फातिमा सना शेख, दीया मिर्ज़ा और स्वरा भास्कर ने भी इजराइल के खिलाफ अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किए हैं.
क्या है इजराइल-फिलिस्तीन मामला?
इजराइली गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए. फिलिस्तीनी में राफा पर इजरायल के हमले ने 10 लाख से ज़्यादा लोगों को शहर से भागने पर मजबूर कर दिया. इनमें से ज़्यादातर लोग इजरायल और हमास के बीच करीब आठ महीने तक चले युद्ध में पहले ही कई बार विस्थापित हो चुके हैं. परिवार अब अस्थायी तंबू शिविरों और युद्ध से तबाह हुए दूसरे इलाकों में बिखरे पड़े हैं.
Source : News Nation Bureau