देश में फैल रही महामारी को रोकने के लिए जारी हुआ 21 दिनों का लॉकडाउन आज 14 अप्रैल को पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशव्यापी लॉकडाउन (Corona Virus Lockdown2) को 3 मई तक बढ़ा दिया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने त्याग करके कोरोना से देश को बचाया है. पीएम के इस संबोधन पर अब बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. हम यहां आपको दिखाएंगे कि पीएम की अपील पर क्या बोले आपके चहेते सितारे.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर 'रामायण' को मिला ऐसा रिस्पॉन्स, लोग बोले- हर एक दोस्त 'कुंभकरण' होता है
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Me trying to Smoulder while we wait for May...' अर्जुन के इस पोस्ट पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
View this post on InstagramMe trying to Smoulder while we wait for May...
A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on
वहीं अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएम मोदी ने एक बहुत ही आवश्यक और समझदारी भरा निर्णय लिया है कि वो लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने जा रहे हैं. ये एक काफी कठिन लेकिन जरूरी कदम है और देश के लिए हितकर है.' अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे है.
An absolute sensible and much needed decision to extend our lockdown till May 3rd 2020 .. a difficult but necessary decision taken by @narendramodi JI keeping in mind the larger and long term good of our nation 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/bWOL7zY3P3
— ameesha patel (@ameesha_patel) April 14, 2020
वहीं बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है, जो अच्छा है. लेकिन एक बार फिर मोदी जी ने यह नहीं बताया कि लॉकडाउन में जो लोग कहीं फंस गए हैं, वह बिना पैसे के जिंदा कैसे रहेंगे. इन लोगों को अपने घरों में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए, वरना, बहुत से लोग बिना खाने के मर जाएंगे.'
PM #Modi ji has increased #Lockdown2 till 3rd May 2020! It’s superb! But again Modi ji didn’t say that how will these people survive without money, who are struck somewhere in lockdown? These people must be allowed to go to their homes, otherwise many will die without food.
— KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2020
वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार और सांसद सनी देओल (Sunny Deol) ने भी पीएम मोदी के भाषण वाले वीडियो को रीट्वीट करते हुए लॉकाउन को 3 मई तक बढाने के फैसले को समर्थन दिया है.'
Address to the nation. https://t.co/26sVP2br5n
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2020
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने पीएम मोदी के फैसले को सही बताते हुए Tweet किया है. रंगोली ने अपने ट्वीट कहा कि मुझे खुशी है कि मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. रंगोली ने यह भी लिखा कि पीएम का भाषण बहुत छोटा था, काश मोदी जी हमें और प्रेरित करते.'
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस खान का पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर आया रिएक्शन, बोले- लोग जिंदा कैसे...
Glad Modi extended the lock down, I also liked the decision about the states where it’s increasing will remain shut while others which become Corona free can start to operate, good jo karega woh Bharega, but the speech was too short, wish Modi ji would motivate us little more.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 14, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा इससे संक्रमित लोगों की संख्या हजारों तक पहुंच चुकी है. वहीं इससे कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन 2 (Lockdown 2) की अपील की हैं.
Source : News Nation Bureau