दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) तो पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. लेकिन अपने पीछे कई सवाल छोड़ कर गए हैं जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की वजह पर हर कोई कयास लगा रहा है. किसी का कहना है कि उन्होंने डिप्रेशन के कारण ऐसा कदम उठाया तो कोई बॉलीवुड की चकाचौंध की दुनिया के पीछे की सच्चाई वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सामने ला रहा है. कुछ सेलिब्रिटी के पोस्ट सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म (Nepotism) की तरफ इशारा कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर इस उभरते सितारे ने क्यों मौत को लगाया गले.
सबसे पहले बात करते हैं एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर (Shakher Kapur) की. वही शेखर कपूर (Shakher Kapur) जिन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से दुखी शेखर कपूर (Shakher Kapur) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'तुम जिस दर्द से गुजर रहे थे, उसका मुझे एहसास था. जिन लोगों ने तुम्हें कमजोर बनाया और जिनके कारण तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर आंसू बहाते थे, उनकी सभी कहानी मैं जानता हूं. काश पिछले 6 महीने मैं तुम्हारे साथ होता. काश, तुमने मुझसे बात की होती. जो कुछ भी हुआ, वो किसी और के कर्म थे, तुम्हारे नहीं.'
यह भी पढ़ें: सुशांत की मौत से दुखी मिथुन चक्रवर्ती नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, बेटे ने कही ये बात
शेखर कपूर (Shakher Kapur) ने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा तो नहीं किया कि किसने सुशांत को कमजोर बनाया लेकिन इससे बॉलीवुड का एक छुपा हुआ सच जरूर सामने आ रहा है.
I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020
वहीं अपनी बेबाकी के लिए फेमस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का जिम्मेदार फिल्म इंडस्ट्री को बताया है. कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) की मौत पर बात कर रही हैं. देखें कंगना का ये वीडियो
प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बॉलीवुड के लोगों पर निशाना साधा है. मीरा लिखा, 'हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं जो बहुत ही क्रूर, ठंडी और बेरहम है. हम सभी जानते हैं सुशांत लंबे समय से परेशान चल रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की? उनके दोस्त, करीबी लोग, वो निर्देशक और निर्माता कहां हैं जिनके साथ वो काम कर चुके थे. कोई नहीं आया और उसने उनकीं मदद की. उसे प्यार नहीं दिया, उसे काम नहीं दिया जैसा वो चाहता था. क्योंकि किसी को उसकी परवाह ही नहीं थी.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के बहाने इस फिल्ममेकर ने उठाया ऑस्कर का मुद्दा, कही ये बात
मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) आगे लिखती हैं, 'मुझे कहने के लिए माफ करिएगा लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है आपके साथ क्या हो रहा है. अगर आपकी एक फिल्म फ्लॉप होती है तो आपके साथ अछूत जैसा व्यवहार करेंगे. सच है, बॉलीवुड एक बहुत छोटा परिवार है जहां कभी कोई आपकी मदद नहीं करता है. अगर आप आउटसाइडर हैं तो हमेशा ये महसूस होगा. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि जब लोगों को जरूरत हो तो इंडस्ट्री को मदद के लिए आना चाहिए. कोई मतलब नहीं है ट्वीट करने का अब. इस तरह का दोगलापन दिखाना बंद करिए. सुशांत तुम्हारी मौत एक निजी नुकसान भी है. जैसे मैं इंडस्ट्री को देखती थी अब कभी नहीं देख पाऊंगी. हम तुम्हारा साथ देने में नाकाम करे. ये इंडस्ट्री नाकाम रही. तुम और बहुत कुछ बेहतर पाने लायक थे. मुझे माफ कर देना.'
My apology to #sushant on behalf of the entire industry and a humble request to my industry folks!! pic.twitter.com/PJHhet6V6I
— meera chopra (@MeerraChopra) June 15, 2020
'वीरे दी वेडिंग' और 'दबंग 3' जैसी फिल्मों के निर्माता निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कई बार फिल्म इंडस्ट्री का पाखंड मुझे दिखता है . ऊंचे और रसूखदार ऐलान कर रहे हैं कि उन्हें सुशांत के साथ संपर्क में रहना चाहिए था. आपने नहीं किया. इसी वजह से उनका करियर नीचे गया. क्या आप इमरान खान, अभय देओल या अन्य लोगों के संपर्क में हैं? नहीं! लेकिन उस समय थे जब उनका करियर अच्छा चल रहा था.'
At times our movie industry's hypocrisy gets to me. High &mighty announcing they shud ve kept in touch wth Sushant..
Cmon u didn't! &thts coz his career dipped. So STFU! R u in touch with Imran Khan, Abhay Deol &others? No!
But u were, whn they were doing well#SushantSinghRajput— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) June 14, 2020
'एमएस धोनी' और 'छिछोरे' (Chhichhore) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को लेकर उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने परिवारवाद पर भी जमकर निशाना साधा है. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने लिखा, 'परिवारवाद द्वारा शासित उद्योग में, अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत और प्रतिभा की भारी मात्रा की जरूरत होती है, जैसे कि आपने किया. ये हैरान करने वाला है कि आपने इतनी जल्दी बाहर निकलने का फैसला कर लिया. आपकी आत्मा को शांति मिले.'
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को टीवी इंडस्ट्री में लांच करने वालीं एकता कपूर ने लिखा नोट, कही ये बात
In an industry deeply ruled by Nepotism, it takes tremendous amount of hard work n talent to make a mark like you did..Such a pity you decided to make an exit so soon. Rest in peace 🙏🏼#ripsushant #tragic #SushantSinghRajput pic.twitter.com/Slyi60BE0W
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) June 14, 2020
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने ट्विटर पर एक ओपन लेटर लिखा है. विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने लिखा, 'आज सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए बहुत तकलीफ हो रही थी. मैं सच में ये दुआ करता हूं कि काश मैं उसके साथ अपना पर्सनल एक्सपीरियंस साझा कर पाता और उसके दर्द को कम करने में उसकी मदद कर पाता. इस दर्द का मेरा अपना सफर रहा है, ये बहुत तकलीफभरा और बहुत अकेला हो सकता है.'
#RIPSushantSinghRajput 🙏 pic.twitter.com/gttlJHY3r3
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) June 15, 2020
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने आगे लिखा, 'लेकिन मौत कभी भी उन सवालों का जवाब नहीं हो सकती है, आत्महत्या कभी कोई हल नहीं हो सकती है. काश वह अपने परिवार, अपने दोस्तों और उन फैन्स के बारे में सोचना बंद कर देता जो आज इस बड़े नुकसान को महसूस कर रहे हैं... उसने एहसास किया होता कि लोग उसकी कितनी परवाह करते हैं. आज जब मैंने उसके पिता को देखा उसकी चिता को अग्नि देते हुए, तो उनकी आंखों में जो दर्द था वो बर्दाश्त से बाहर था. जब मैंने उसकी बहन को रोते देखा और उसे वापस आ जाने के लिए कहते देखा तो मैं बता नहीं सकता कि मुझे अपने मन की गहराई में कैसा महसूस हुआ था.'
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को टीवी इंडस्ट्री में लांच करने वालीं एकता कपूर ने लिखा नोट, कही ये बात
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि हमारी इंडस्ट्री जो खुद को एक परिवार कहती है खुद का गंभीर रूप से अवलोकन करेगी, हमें बेहतर बनने के लिए बदलने की जरूरत है, हमें एक दूसरे की बुराइयां करने से ज्यादा एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है. अहंकार के बारे में कम सोचते हुए टैलेंटेड और डिसर्विंग लोगों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है. इस परिवार को वाकई एक परिवार बनने की जरूरत है. वो जगह जहां टैलेंट को तराशा जाता है न कि उसे नष्ट किया जाता है. ये हम सभी के लिए एक वेकअप कॉल है. मैं मुस्कुराते रहने वाले सुशांत को हमेशा मिस करूंगा, मैं दुआ करूंगा कि ईश्वर वो सारा दर्द ले ले जो तुमने महसूस किया है मेरे भाई, और तुम्हारे परिवार को इस नुकसान का सामना करने की शक्ति दे. उम्मीद है कि अब तुम एक बेहतर जगह पर होगे. शायद हम लोग तुम्हें डिजर्व ही नहीं करते थे.'
बता दें कि 21 जनवरी 1986 को पटना में जन्में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, केदारनाथ और छिछोरे जैसी शानदार फिल्में दी हैं. रविवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने जिंदगी से हार मानकर मौत को गले लगा लिया.
Source : News Nation Bureau