बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का आज 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. शोमैन राज कपूर के बेटे और एक्टर, प्रोड्यूसर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 25 अगस्त 1962 को मुंबई में जन्में राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'एक जान हैं हम' से की थी. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और राजीव कपूर की भाभी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके शोक व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने की अमेरिका के राष्ट्रपति से फोन पर बात तो एक्टर प्रकाश राज ने किया ये Tweet
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'मुझे अभी पता चला कि राज कपूर साहब के छोटे बेटे, गुनी अभिनेता राजीव कपूर का आज स्वर्गवास हो गया है. यह सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे यही मेरी प्रार्थना है.'
Mujhe abhi pata chala ki Raj Kapoor sahab ke chote bete, guni abhineta Rajiv Kapoor ka aaj swargwas hua. Sunke mujhe bahut dukh hua.Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare yehi meri prarthana.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 9, 2021
सनी देओल ने राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'राजीव कपूर के गुजरने के बारे में सुनकर चौंक गया. कपूर परिवार के प्रति गहरी संवेदना.'
Shocked to hear about #RajivKapoor ‘s passing. Deepest condolences to the Kapoor family.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) February 9, 2021
रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'Rest in peace राजीव कपूर.'
Rest in peace #RajivKapoor 🙏🏽 pic.twitter.com/EM6WZdZ63N
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 9, 2021
तहसीन पूनावाला ने लिखा, 'बहुत याद आएगी चिम्पू. सभी मजेदार समय, कहानियाँ और चुटकुले. आपको काका के घर पर विशेष रूप से याद करेंगे. हम आपको हमेशा प्यार करेंगे, हमेशा आपके बारे में सोचेंगे और आपको याद करेंगे! दिल टूट गया.'
Will miss you so much Chimpu. All the fun times, the stories and jokes. Will miss you specially at Kaka's house. We will always love you, always think about you and miss you! Heartbroken #RajivKapoor pic.twitter.com/tdfWp3fgD7
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) February 9, 2021
बता दें कि 25 अगस्त 1962 को मुंबई में जन्में राज कपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'एक जान हैं हम' से की थी. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली फिल्म में नरेंद्र का किरदार निभाया था. राजीव को पहचान फिल्म राम तेरी गंगा मैली से ही मिली थी. राज कपूर के पांच बच्चों में से एक राजीव कपूर को फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली. एक्टिंग के करियर में असफल होने के बाद राजीव कपूर ने डायरेक्शन की तरफ रुख किया और फिल्में डायरेक्ट करना शुरू कर दिया था. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने आरती सब्बरवाल से साल 2001 में शादी रचाई थी. दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और शादी के दो साल बाद ही एक दूसरे से अलग हो गए थे.
Source : News Nation Bureau