देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के बीच सोशल मीडिया से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको हिला कर रख दिया है. इंस्टाग्राम पर बॉयज़ लॉकर रूम (Boys Locker Room) के नाम से चल रहा एक ग्रुप सामने आया है जिसमें कुछ नाबालिग बच्चे लड़कियों को लेकर अश्लील चैटिंग करते थे. इस खबर पर आम लोगों के साथ-साथ अब बॉलीवुड सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर बॉयज़ लॉकर रूम (Boys Locker Room) के नाम से चल रहे इस ग्रुप को फिलहाल के इंस्टाग्राम पर डीएक्टिवेट कर दिया गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'ये मामला पेरेंट्स की गई अनदेखी का नतीजा है, इसके लिए पेरेंट्स को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए कि उन्होंने अपने बेटों को महिलाओं और इंसानों की इज्जत करना नहीं सिखाया. इन लड़कों को तो खुद पर शर्म आनी चाहिए.'
वहीं स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'boyslockerroom जहरीली मर्दानगी की ओर बढ़ते युवाओं की कहानी बयां करता है. कम उम्र के लड़के नाबालिग लड़कियों से बलात्कार और गैंगरेप करने की योजना बना रहे हैं उनके माता-पिता और शिक्षक चाहते हैं कि उन्हें बच्चा कहा जाए. बलात्कारियों को फांसी देना ही काफी नहीं है, इस बलात्कारी सोच को भी हमें बदलना होगा.'
#boyslockerroom a telling tale of how toxic masculinity starts young! Underage boys gleefully planning how to rape & gangrape minor girls. Parents & teachers must address this with those Kids.. Not enough to ‘hang rapists’ .. we must attack the mentality that creates rapists! https://t.co/Jw4cFQ9gXM
बता दें कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Delhi Police Cyber Cell) ने इंस्टाग्राम पर बॉयज़ लॉकर रूम (Boys Locker Room) के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. इंस्टाग्राम पर बॉयज़ लॉकर रूम (Boys Locker Room) के नाम से चल रहे इस ग्रुप से कई नाबालिग लड़के जुड़े थे. ये बच्चे लड़कियों को लेकर अश्लील चैटिंग करने के साथ-साथ उनकी अश्लील फोटो डालकर उन्हें सबक सिखाने और रेप करने की धमकी भी देते थे.