बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड पर हर कोई हैरान है. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने इस ट्वीट में कुछ ऐसी बातें लिखी हैं जो कई सवाल पैदा कर रही हैं.
शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे पता था जिस दर्द से आप गुजर रहे थे. मैं उन लोगों की कहानी जानता था जिनकी वजह से आप परेशान थे. जिनकी वजह से आप मेरे कंधे पर रोते... काश कि मैं आखिरी 6 महीने आपके साथ होता, काश कि तुम मुझ तक पहुंचते जो तुम्हारे साथ हुआ वो उनका कर्म था तुम्हारा नहीं.'
I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020
फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) का ये ट्वीट कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है. वहीं इस ट्वीट में शेखर कपूर (Shekhar Kapur) किस की बात कर रहे हैं इस पर भी लोग कयास लगा रहे हैं.
View this post on InstagramHappy birthday ma’am. @madhuridixitnene Your big fan !🥳
A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on
बता दें कि पटना से मुंबई तक का सफर तय कर बॉलीवुड स्टार बनने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) शेखर कपूर के साथ फिल्म 'पानी' में काम करने वाले थे, लेकिन यशराज बैनर के हाथ खींच लेने के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आज जो पहचान बनाई उनके पीछे उनकी कभी हार ना मानने वाली फितरत रही है. ऐसा एक्टर कैसे जिंदगी से हार मानकर चला गया ये एक बड़ा सवाल है. टीवी की दुनिया से शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.
Source : News Nation Bureau