बॉलीवुड में अब ज्यादातर फिल्मों में किसिंग या रोमांटिक सीन (Bollywood romantic scene) आम बात हो गई है. वहीं, दर्शक भी उन सीन्स को देखना पसंद करते हैं. ऐसे में मेकर्स भी फिल्मों में थोड़ा इंटीमेट सीन्स डालते हैं. लेकिन एक समय था, जब इस तरह के सीन्स फिल्मों में नहीं दिखाए जाते थे. ऐसे में किस करना या इंटीमेट होना काफी बड़ी बात थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 30 के दशक में पहली बार किसिंग सीन (Bollywood first ever kissing scene) पर्दे पर फिल्माया गया था. जिसने लोगों को हैरान दिया था और उनमें खलबली मचा दी थी. आज हम आपको इसी सीन के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
यह किसिंग सीन देविका रानी (Devika Rani) और हिमांशु राय (Himanshu Rai) के बीच 1933 में आई फिल्म 'कर्मा' (Karma) में शूट किया गया था, जो 4 मिनट लंबा था. भारतीय सिनेमा में यह पहली बार था, जब किसी फिल्म में किसिंग सीन दिखाया गया और वो भी इतना लंबा. उस वक्त इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था. बता दें कि देविका रानी 1930 और 1940 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा की पहली नायिका माना जाता है. उन्होंने 10 साल के करियर में कई सफल फिल्में कीं और बोल्ड किरदार निभाए.
देविका (Devika Rani debut film) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'कर्मा' से की थी. दरअसल, इस फिल्म में हिमांशु राय लीड रोल में थे. वहीं, वो 'कर्मा' के डायरेक्टर भी थे. एक्टर देविका की खूबसूरती देख इस कदर प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने एक्ट्रेस को इस फिल्म में कास्ट कर लिया. देविका ने भी इस प्रस्ताव को मान लिया. एक्ट्रेस ने ये सीन इसी फिल्म में हिमांशु राय के साथ ही निभाया (Devika Rani Himanshu Rai kissing scene) था. जिसे बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन माना जाता है. हालांकि, इस फिल्म में किसिंग सीन के चलते कलाकारों से लेकर मेकर्स तक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इतन ही नहीं, फिल्म को बाद में प्रतिबंधित भी कर दिया गया था. आपको बताते चलें कि देविका ने जिन हिमांशू के साथ ये सीन फिल्माया था, आगे चलकर उन्हीं से शादी (Devika Rani Himanshu Rai kissing marriage) की.