साल 2020 में 10 जनवरी को 3 बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'दरबार' दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) और अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म 'तानाजी' (Tanhaji) एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी.
Clash CONFIRMED: #Tanhaji: #TheUnsungWarrior versus #Chhapaak versus #Darbar <#Hindi>... #AjayDevgn, #Kajol, #SaifAliKhan versus #DeepikaPadukone versus #Rajinikanth.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 15, 2019
फिल्म के बारे में बात करें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) की कहानी रियलिटी पर आधारित है. 'छपाक' (Chhapaak) एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म है. दीपिका (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) साल 2020 में 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर ट्विटर यूजर ने साधा फरहान अख्तर पर निशाना, एक्टर ने दिया करारा जवाब
बता दें कि शादी के बाद दीपिका (Deepika Padukone) की ये पहली फिल्म है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगी.
फिल्म 'तानाजी' (Tanhaji) में अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक साथ नजर आएंगे. ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तानाजी' (Tanhaji) साल 2020 में 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये 100वीं फिल्म है.
गौरतलब है कि मराठा सामाज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की सेना में तानाजी मालुसरे (Tanaji Malusare) एक सैन्य नेता थे. माराठा योद्धा तानाजी ने शिवाजी महाराज के लिए कई युद्ध लड़े थे. तानाजी मालुसरे ने 1670 ई. में कोढ़ाणा किले (सिंहगढ़) कोजीता था. जब शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) सिंहगढ़ जीतने के लिए निकले थे तब तानाजी मालुसरे अपने पुत्र के विवाह में व्यस्त थे. लेकिन जैसे ही तानाजी मालुसरे (Tanaji Malusare) को शिवाजी का समाचार मिला वह विवाह छोड़कर युद्ध में चले गए.
यह भी पढ़ें: ये क्रिकेटर है सलमान खान की नजरों में 'दबंग'
तानाजी मालुसरे (Tanaji Malusare) के नेतृत्व में दुर्गम कोढ़ाणा दुर्ग पर हिन्दू वीरों ने रात में आक्रमण किया. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि तानाजी मालुसरे (Tanaji Malusare) ने सिर्फ 342 सैनिकों के साथ दुर्गम कोढ़ाणा दुर्ग पर हमला किया था.
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) तमिल फिल्म 'दरबार' (Darbar) में नजर आने वाले हैं. रजनीकांत (Rajinikanth) फिल्म में 25 वर्षों के बाद एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे. बता दें कि इस फिल्म से पहले रजनीकांत (Rajinikanth) ने 1992 में आई तमिल फिल्म 'पांडियन' में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था.
फिल्म 'दरबार' (Darbar) में रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ नयनतारा (Nayanthara) नजर आएंगी. अभिनेत्री नयनतारा और रजनीकांत (Rajinikanth) की यह एक साथ चौथी फिल्म है. इससे पहले नयनतारा और रजनीकांत (Rajinikanth) ने चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी में साथ काम किया है. फिल्म का निर्माण एलवायसीए प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है जिसने फिल्म 2.0 का भी निर्माण किया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो