जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाए जाने के बाद देशभर में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में हफ्ते भर से चल रही सरमगर्मियां सोशल मीडिया पर बहस के केंद्र में हैं. जम्मू से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता मोहित रैना (Mohit Raina) ने भारत सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का स्वागत किया है. 36 वर्षीय अभिनेता मोहित रैना (Mohit Raina) ने मीडिया को बताया, 'भारतीय संविधान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. यह मामला काफी काफी समय से लंबित था. घाटी के आम लोगों को अब शिक्षा और नौकरी जैसे मूल अधिकार मिल पाएंगे.'
यह भी पढ़ें- रवीना टंडन ने बीच में छोड़ा 'नच बलिए' शो!, फिर किया ये काम
मोहित रैना (Mohit Raina) ने आगे कहा, 'यह आंदोलन सिर्फ कश्मीर को सही वजहों के साथ आगे लेकर आएगा. निवेशक आम आदमियों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही युवा दुर्भावनापूर्ण विचारों को फैलाने वाले लोगों का शिकार नहीं होंगे, जिससे राज्य में हिंसा कम होगी.' 'उरी' के अभिनेता मोहित रैना (Mohit Raina) ने आगे कहा, 'लाखों भारतीयों और सैनिकों के बलिदान के बाद, आज 30 साल बाद आज हम माननीय प्रधानमंत्री की वजह से इस ऐतिहासिक दिन के गवाह बने हैं.'
यह भी पढ़ें- सनी देओल बेटे करण के डेब्यू से हुए भावुक, कहा...
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में घोषणा की कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला किया है, जिसके तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है. इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया जाएगा. पहले को जम्मू एवं कश्मीर कहा जाएगा, जिसमें विधानसभा होगी. वहीं दूसरा लद्दाख होगा, जिसमें विधानसभा नहीं होगी.
Source : IANS