कोरोना वायरस ने ली बॉलीवुड प्रोड्यूसर की जान, अस्‍पताल ने नहीं किया था भर्ती

अनिल सूरी (Anil Suri) के भाई प्रोड्यूसर राजीव सूरी ने बताया कि उन्हें दो जून से बुखार था. उनकी हालत अगले दिन बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
anil suri

प्रोड्यूसर अनिल सूरी का निधन( Photo Credit : फोटो- @indianfilmhistory_official Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर अनिल सूरी (Anil Suri) की कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के कारण बृहस्पतिवार को मौत हो गई. अनिल सूरी (Anil Suri) 77 साल के थे. अनिल सूरी (Anil Suri) ने राज कुमार, रेखा अभिनीत ‘कर्मयोगी’ और ‘राजतिलक’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया. अनिल सूरी (Anil Suri) के भाई प्रोड्यूसर राजीव सूरी ने बताया कि उन्हें दो जून से बुखार था. उनकी हालत अगले दिन बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

यह भी पढ़ें: Photo: ये बारिश की बूंदें तुम्हारी तरफ से मेरे लिए हैं, इरफान खान की पत्नी सुतापा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

View this post on Instagram

Producer Anil Suri passes away aged 77 due to Covid 19⁣ . ⁣ Bollywood producer Anil Suri passed away due to coronavirus on Thursday. He was 77. Anil's brother, also a film producer Rajiv Suri, said he had a fever on June 2 but his condition worsened the next day with breathlessness. He breathed his last on 2nd June in a Mumbai hospital. ⁣ ⁣ ⁣ "He was rushed to the⁣ top hospitals, Lilavati and Hinduja, but both denied him a bed,⁣ He was then taken to Advanced Multispeciality Hospital on Wednesday night. He had COVID-19. On Thursday evening, they said something is amiss and he was put on ventilator. He died around 7:00 pm," Said him. Last rites of Anil were held on Friday morning at Oshiwara cremation ground ⁣ ⁣ #anilsuri⁣ #ripanilsuri⁣ #anilsuripassesaway⁣ #indianfilmhistory #covid19 #coronavirus #coronadeaths #bollywoodnews #bollywoodlatest #ifhofficial #bollywood #wewillmissyou #producer #bollywoodupdates #latestbollywood #rip #sadnews

A post shared by Indian Film History (@indianfilmhistory_official) on

राजीव ने दावा किया, 'उन्हें बड़े अस्पतालों लीलावती और हिन्दूजा ले जाया गया लेकिन दोनों ने ही उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया.' राजीव ने मीडिया को बताया, 'फिर उन्हें बुधवार की रात एडवांस मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल ले जाया गया. उन्हें कोविड-19 (Covid 19) था. बृहस्पतिवार शाम उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. उनकी शाम करीब सात बजे मृत्यु हो गई.' अनिल सूरी (Anil Suri) का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह ओशीवारा शवदाहगृह में किया गया. वहां परिवार के सिर्फ चार लोग मौजूद थे और सभी ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे. राजीव के अलावा अनिल सूरी (Anil Suri) के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

Source : Bhasha

Anil suri
Advertisment
Advertisment
Advertisment